Friday, May 16, 2025
Google search engine
HomeSportsकैपिटल्स का हेड कोच बना ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी, लीग शुरू होने...

कैपिटल्स का हेड कोच बना ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी, लीग शुरू होने से पहले मिली बड़ी जिम्मेदारी


Image Source : DUBAI CAPITALS INSTAGRAM
Dubai Capitals Team

ILT20 Dubai Capitals Coach: इंटरनेशनल लीग टी20 का दूसरा सीजन 19 जनवरी से खेला जाएगा। पिछले सीजन आईएलटी20 का खिताब गल्फ जायंट्स ने जीता था। इस बार ILT20 में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। ILT20 में दुबई कैपिटल्स की टीम ने पहले ही डेविड वॉर्नर को आगामी सीजन के लिए अपना कप्तान घोषित कर दिया था। अब सीजन शुरू होने से पहले ही दुबई कैपिटल्स ने एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी को हेड कोच बनाया है। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

कोच बना ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी 

दुबई कैपिटल्स की टीम ने आईएलटी20 2024 सीजन के लिए भारत के पूर्व बल्लेबाज हेमंग बदानी को कोच बनाया है। बदानी तमिलनाडु प्रीमियर लीग में साल 2016 से चेपॉक सुपर गिलीज के कोच रहे हैं। वह पिछले सात सीजन से उनके साथ जुड़े हैं। उनकी कोचिंग में ही सुपर गिलीज ने चार बार खिताब जीता है। साल 2021 में उन्होंने लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स के सलाहकार के रूप में भी काम किया है। बदानी को इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के फील्डिंग कोच और स्काउट के रूप में नियुक्त किया गया था और वह जुलाई 2023 तक इस भूमिका में बने रहे। हेमंग के पास कोचिंग का अनुभव है, जो दुबई कैपिटल्स की टीम के काम आ सकता है। 

ऐसा रहा है करियर 

हेमंग बदानी ने भारत के लिए साल 2000 में डेब्यू किया था। वहीं, उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच साल 2004 में खेला था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 40 वनडे मैचों में 867 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 4 टेस्ट मैच भी खेले हैं। आईपीएल 2010 में वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का चांस नहीं मिल पाया था। 

6 टीमें लेंगी हिस्सा 

ILT20 को अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है। इस सीजन का पहला मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबला 17 फरवरी को होगा। इस बार लीग में अबु धावी नाइट राइडर्स, डेजर्ट वाइपर, दुबई कैपिटल्स, गल्फ जायंट्स, एमआई अमीरात और शारजाह वॉरियर्स की टीमें हिस्सा लेंगी। 

यह भी पढ़ें: 

प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार में से किसे मिलेगी Playing 11 में जगह, कप्तान रोहित ने दिया ये जवाब

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए घोषित हुई न्यूजीलैंड टीम, ये दिग्गज संभालेगा कमान

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments