Home National कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्‍था रवाना, प्‍लेन क्रैश की वजहों का चलेगा पता

कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्‍था रवाना, प्‍लेन क्रैश की वजहों का चलेगा पता

0
कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्‍था रवाना, प्‍लेन क्रैश की वजहों का चलेगा पता

[ad_1]

Live now

Last Updated:

Breaking News Today LIVE: कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 की शुरुआत हो चुकी है. श्रद्धालुओं का पहला जत्‍था रवाना हो चुका है. दूसरी तरफ, अहमदाबाद एयर इंडिया प्‍लेन क्रैश मामले की जांच कर रही टीम को बड़ी सफलता मिली है…और पढ़ें

कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्‍था रवाना, प्‍लेन क्रैश की वजहों का चलेगा पता

अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्‍त होने से कुल मिलाकर 250 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई. मामले की जांच में जुटी टीम ने ब्‍लैक बॉक्‍स को ढूंढ लिया गया है, जिसके बाद क्रैश की वजहों का जल्‍द ही पता चलने की संभावना है. (फोटो: पीटीआई)

Breaking News Today LIVE: कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 के यात्रियों के पहले जत्थे ने अपनी यात्रा शुरू कर दी है. विदेश राज्य मंत्री पवित्रा मार्गेरिटा ने जवाहरलाल नेहरू भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में जत्‍थे को रवाना किया. उन्होंने यात्रा को फिर से शुरू करने में सहयोग के लिए चीनी पक्ष की सराहना की. विदेश राज्‍य मंत्री ने यात्रियों को उनके चयन पर बधाई दी और उन्हें सुरक्षित और सफल यात्रा की शुभकामनाएं दीं. मार्गेरिटा ने केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों जैसे रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, दिल्ली, उत्तराखंड और सिक्किम की राज्य सरकारों और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की भूमिका की सराहना की. सरकार हर साल जून से सितंबर के बीच उत्तराखंड में लिपुलेख दर्रे (1981 से) और सिक्किम में नाथू ला दर्रे (2015 से) के दो आधिकारिक मार्गों से कैलाश मानसरोवर यात्रा का आयोजन करती है.

दूसरी तरफ, अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. अब विमान का ब्लैक बॉक्स (फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर) बरामद कर लिया गया है, जिससे हादसे की असली वजहों की गुत्थी सुलझेगी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिलने की जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने अहमदाबाद में दुर्घटना स्थल से 28 घंटे के भीतर फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) बरामद कर लिया है. यह जांच में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे घटना की जांच में काफी मदद मिलेगी.’

दरअसल, अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की पैसेंजर फ्लाइट एआई 171 गुरुवार दोपहर क्रैश हो गई. इसमें चालक दल के 12 सदस्यों समेत 242 लोग सवार थे, जिनमें सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा बचा है. गुरुवार दोपहर 1:38 बजे जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, हवाई अड्डे के बाहर स्थित एक अस्पताल के हॉस्टल से टकरा गया और उसमें आग लग गई. विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं. यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे.

हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम राजनीतिक दिग्गजों ने शोक प्रकट किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे, जहां से वह दुर्घटना स्थल गए और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने लगभग 20 मिनट तक घटनास्थल का मुआयना किया और राहत कार्यों में लगे अधिकारियों तथा एनडीआरएफ की टीमों से जानकारी ली.

इसके बाद, वह अहमदाबाद के सिविल अस्पताल गए, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की, उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली, और एकमात्र जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश से भी बात की. अस्पताल में भर्ती घायलों में कुछ हॉस्टल के छात्र थे. पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी मौजूद थे.

Breaking News LIVE:साइबर अपराध पर सीबीआई का शिकंजा, कई राज्यों में छापेमारी

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: देशभर में साइबर आधारित वित्तीय अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘चक्र-वी’ के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली, हिसार, लखनऊ, मुंबई, पुणे और नासिक समेत कुल 10 स्थानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई एक संगठित साइबर निवेश धोखाधड़ी के मामले में की गई. इस दौरान सीबीआई ने मुंबई के कल्याण निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो धोखाधड़ी में सक्रिय रूप से शामिल था. वह साइबर अपराधियों को पहले से सक्रिय सिम कार्ड और ‘म्यूल’ बैंक खातों की आपूर्ति करता था, जिससे इन अवैध गतिविधियों को अंजाम देना संभव हो सका. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य बरामद हुए हैं.

homenation

कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्‍था रवाना, प्‍लेन क्रैश की वजहों का चलेगा पता

[ad_2]

Source link