[ad_1]
हाइलाइट्स
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का नाम रखना लाभकारी माना जाता है.
घर से जुड़े वास्तु के नियम फॉलो करना तरक्की ला सकता है.
Vastu Tips For House Name : हर व्यक्ति अपने जीवन में अपने और परिवार के लिए एक घर बनाने का सपना देखता है, जिसमें वह अपने पूरे जीवन भर की पूंजी लगा देता है. ये घर तब और लकी हो जाता है, जब आप वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करते हुए दीवारों का रंग, फर्नीचर का स्थान, पौधों का चयन और घर के नाम का चुनाव करते हैं. ये सभी वास्तु शास्त्र में बताए नियमों के अनुसार आपकी तरक्की के लिए सहायक माने जाते हैं. आप भी अपने नए घर का लकी नाम सर्च कर रहे हैं तो भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं किस तरह करें अपने घर के लिए नाम का चुनाव और साथ ही बता रहे हैं कुछ नाम.
भारत निवासी हैं तो वास्तु के इन टिप्स को करें फॉलो
-वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का नाम ऐसा सेलेक्ट करना चाहिए, जिसका सकारात्मक अर्थ हो, क्योंकि ऐसा करने से ये सकारात्मक ऊर्जा को अपनी तरफ आकर्षित करने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें – अभी तक नहीं किया तर्पण, पितृ पक्ष में तुलसी के पास रखें ये 1 चीज, नहीं करना पड़ेगा पिंडदान
-आपको और परिजनों को नाम से प्राप्त होने वाली ऊर्जा से प्रतिध्वनित होना चाहिए.
-वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसे नाम का चयन करना चाहिए जो अद्वितीय हो, यानी उस नाम को आपके पड़ोसी उपयोग में ना ला रहे हों या फिर वो नाम उनके घर का नहीं होना चाहिए.
-वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर का नाम हमेशा वास्तु पत्थर या लकड़ी पर उकेरना चाहिए. ऐसा करने से इसका सकारात्मक प्रभाव बढ़ता है.
-भूलकर भी घर का नाम मुख्य द्वार के गैट पर नहीं लिखवाएं. इसे प्रवेश द्वार की दीवार पर उकेरा जाना चाहिए.
-वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के नाम के ऊपर हमेशा एक छोटा बल्ब या ट्यूबलाइट लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपका घर जीवंत ऊर्जा से भर जाएगा.
-वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप इस नाम का प्रभाव बढ़ाना चाहते हैं तो घर के नाम के आगे या ऊपर स्वास्तिक या ॐ का चिन्ह लगवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें – घर में लगा लें बस ये 1 पौधा, माता लक्ष्मी करेंगी स्थाई निवास, मनी प्लांट से भी ज्यादा है खास
घर के लिए कुछ नाम
नाम अर्थ
1. श्रीनिवास – धन का घर, माता लक्ष्मी का निवास
2. शांति निकेत – शांति धाम
3. प्रेम कुंज – प्रेम से भरा घर
4. आशियाना – आश्रय
5. कृष्णराज – शांति और प्रेम को आकर्षित करने वाला
6. शिव शक्ति – भगवान शिव के भक्त के लिए घर का नाम
7. रामायण – पवित्र हिंदू धार्मिक ग्रंथ का नाम
8. आशीर्वाद – ईश्वर की कृपा
9. आनंद निलयम – सुख शांति निवास
10. अनादि – आरंभ, अद्वितीय, प्रथम
11. प्रार्थना – ईश्वर की भक्ति
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : August 20, 2023, 10:48 IST
[ad_2]
Source link