Home Education & Jobs कैसें लाएं सीबीएसई 10वीं हिंदी के पेपर में 90 फीसदी से ऊपर मार्क्स, यहां एक्सपर्ट से जानें टिप्स

कैसें लाएं सीबीएसई 10वीं हिंदी के पेपर में 90 फीसदी से ऊपर मार्क्स, यहां एक्सपर्ट से जानें टिप्स

0
कैसें लाएं सीबीएसई 10वीं हिंदी के पेपर में 90 फीसदी से ऊपर मार्क्स, यहां एक्सपर्ट से जानें टिप्स

[ad_1]

सीबीएसई दसवीं के हिन्दी विषय में व्याकरण से 16 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। पहली बार व्याकरण के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। इस बार हिन्दी में बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या दोगुनी की गई है। इस कारण छात्रों को व्याकरण के साथ हिन्दी के दोनों किताबें स्पर्श और संचयन को अच्छे से पढ़ना चाहिए। यह सलाह सीबीएसई दसवीं टेली काउंसिलिंग के दौरान डीएवी बीएसईबी की शिक्षिका मधुलिका झा ने दी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान कार्यालय में आयोजित 10वीं के हिन्दी विषय के टेली काउंसिलिंग के दौरान हिन्दी की शिक्षिका मधुलिका झा ने कहा कि इस बार हिन्दी विषय में नया प्रश्न पत्र पैटर्न रहेगा। इस कारण छात्रों को अधिक से अधिक सैंपल पेपर का अभ्यास करना चाहिए। 

बोर्ड की वेबसाइट पर 20 से अधिक सैंपल पेपर डाले गये हैं। उसे डाउनलोड कर छात्रों को प्रत्येक दिन एक सैंपल पेपर का अभ्यास करना चाहिए। मधुलिका झा ने कहा कि हिन्दी में भाषा पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। भाषा को सही करने के लिए हर दिन लिखने का अभ्यास करें। प्रति दिन हिन्दी में कम से कम दो से तीन पेज लिखें। अनुच्छेद, पत्र, सूचना आदि बनाने का नियमित अभ्यास करें। लघु कथा के लिए समसामयिक विषयों को अध्ययन करें। समास से पांच प्रश्न रहेगा। समास की अच्छे से तैयारी करें।

– कुल अंक – 100

– आंतरिक मूल्यांकन – 20 अंक

– सैद्धांतिक परीक्षा – 80 अंक

सीबीएसई 10वीं के गणित के पेपर में कैसे लाएं 90 फीसदी से ऊपर मार्क्स, जानें एक्सपर्ट से

दो खंड में परीक्षा होगी

– खंड-अ में 45 प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।

– दो अपठित गद्यांश से पांच-पांच प्रश्न रहेगा। सभी बहुविकल्पीय रहेंगे

– व्याकरण से 16 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न रहेंगे। इसमें पदबंध से पांच प्रश्नों में से चार का उत्तर देना है।

– रचना के आधार पर वाक्य रूपांतरण से पांच प्रश्न में चार का उत्तर देना है। मुहावरे से छह में चार प्रश्न का उत्तर देना है। किताब स्पर्श से दो प्रश्न एक-एक अंक का होगा। कविता से पांच प्रश्न रहेगा।

– केस स्टडी से दो अंक के एक प्रश्न रहेगा

खंड-ब – इसमें 40 अंक के प्रश्न रहेंगे

– किताब स्पर्श से तीन प्रश्न रहेगा। इसमें दो का उत्तर देना है। सभी तीन-तीन अंक का रहेगा। प्रश्न का उत्तर छात्रों को 60 शब्दों में देना है।

– किताब स्पर्श के काव्य खंड से तीन में से दो प्रश्न का उत्तर देना है। सभी तीन-तीन अंक के रहेंगे। प्रश्न का उत्तर 60 शब्दों में देना होगा।

– किताब संचयन से तीन प्रश्न में दो का उत्तर देना है। तीन-तीन अंक का प्रश्न रहेगा। उत्तर 60 शब्दों में देना है।

लेखन

अनुच्छेद – सौ शब्दों में लिखें। पांच अंक का होगा। तीन विकल्प मिलेगा

औपचारिक पत्र – सौ शब्दों में लिखें। पांच अंक का होगा। दो विकल्प मिलेगा।

सूचना – 80 शब्दों में लिखें। दो विकल्प मिलेगा। प्रश्न चार अंक का होगा

विज्ञापन – 60 शब्दों में लिखें। तीन अंक का होगा। दो विकल्प मिलेगा

लघु कथा या ईमेल – सौ शब्दों में लिखें। पांच अंक का होगा

हिन्दी व्याकरण से सभी 16 अंक के प्रश्न बहुविकल्पीय रहेंगे

हिन्दी विषय का प्रश्न पत्र पैटर्न

इन पाठों को हटाया गया

बिहारी के दोहे, मधुर-मधुर मेरे दीपक जलें, गिरगिट

अंकों का वितरण

लेखन भाग – 22 अंक, स्पर्श पुस्तक (कहानी) – 13 अंक, स्पर्श पुस्तक (कविता)- 13 अंक, संचयन – छह अंक, अपठित गद्यांश – 10 अंक, व्याकरण – 16 अंक

[ad_2]

Source link