Home Sports कैसे खाली करवाया गया 25000 दर्शकों से भरा धर्मशाला स्टेडियम, IPL चेयरमैन ने बताई पूरी कहानी

कैसे खाली करवाया गया 25000 दर्शकों से भरा धर्मशाला स्टेडियम, IPL चेयरमैन ने बताई पूरी कहानी

0
कैसे खाली करवाया गया 25000 दर्शकों से भरा धर्मशाला स्टेडियम, IPL चेयरमैन ने बताई पूरी कहानी

[ad_1]

IPL chairman Dhumal
Image Source : PTI
इंडियन प्रीमियर लीग

धर्मशाला में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 58वें मुकाबले का 8 मई का 1 घंटे देरी से आगाज हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने अभी 10 ओवर ही खेले थे कि ‘फ्लडलाइट्स’ की रोशनी अचानक कम हो गई और मैच को तुरंत रोकना पड़ा। इसके पीछे की वजह जब तक दर्शकों को पता चलती, उन्हें स्टेडियम से बाहर जाने के लिए कह दिया गया और फिर कुछ ही देर में साफ हो गया कि पंजाब बनाम दिल्ली को क्यों बीच में रोकना पड़ा। 

इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन अरुण धूमल ने इस मैच को लेकर अब बड़ा खुलासा किया है। अरुण धूमल ने बताया कि पहली बार मैच के दौरान स्ट्रेटजिक टाइमआउट के दौरान अहसास हुआ कि धर्मशाला में IPL मैच को तुरंत रोकना पड़ेगा। जिस वक्त ये मुकाबला खेला जा रहा था, उस वक्त स्टेडियम से 100 किमी से भी कम दूरी पर स्थित 2 शहरों में हवाई हमले के सायरन बज चुके थे। यही वजह रही कि सुरक्षा के मद्देनजर धर्मशाला में फ्लडलाइट्स को मंद कर दिया गया। हालांकि, दर्शकों को मैच रोकने की असली वजह नहीं बताई गई। स्टेडियम में भगदड़ ना मचे, इसके लिए ऐलान किया गया कि तकनीकी कारण से फ्लडलाइट बंद कर दी गई है।

IPL चेयरमैन ने पुलिस का जताया आभार 

धूमल ने पीटीआई से कहा कि जब स्टेडियम में फ्लडलाइट बंद होने की जानकारी दी गई, तो लोग वहां से जाना नहीं चाहते थे। उन्होंने कहा उन्हें यह पक्का करना था कि दर्शकों को बिना किसी घबराहट के बाहर निकाला जाए। वह भगदड़ की स्थिति नहीं होने दे सकते थे।

एक सप्ताह के लिए लीग स्थगित 

धूमल ने कहा कि दर्शको को स्टेडियम से बाहर निकालने का पूरा काम स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की मदद के बिना संभव नहीं था। उन्होंने शानदार काम किया। बता दें, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच 9 मई को  को IPL को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब एक सप्ताह बाद रिव्यू मीटिंग में IPL के बचे हुए मैचों की तारीख और वेन्यू पर फैसला लिया जाएगा। 

(PTI Inputs)

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link