Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeLife Styleकैसे चुनें फाउंडेशन का सही शेड? स्‍क‍िन कलर और अंडरटोन का है...

कैसे चुनें फाउंडेशन का सही शेड? स्‍क‍िन कलर और अंडरटोन का है पूरा खेल, जानें इसकी A To Z पूरी गाइड


How to choose perfect foundation for your skin tone: आप क‍िसी भी तरह का मेकअप करना चाहती हैं, तो आपके ल‍िए सबसे जरूरी है सही फाउंडेशन. जैसा की इसका नाम है, ‘फाउंडेशन’ यानी ‘आधारश‍िला’, वैसा ही ये आपके मेकअप के ल‍िए भी है. दरअसल सही फाउंडेशन ही तय करता है कि आपका मेकअप आपके लुक को क‍ितना खूबसूरत द‍िखाने वाला है. लेकिन अक्‍सर ये द‍िक्‍कत आती है कि अपनी स्‍क‍िन टोन के ह‍िसाब से सही फाउंडेशन आखिर कैसे चुनें? कई बार फाउंडेशन आपके पूरे चेहरे पर एक सफेद परत सी बना देता है, तो कभी-कभी ये स्‍क‍िन के पूरे रंग को नकली सा कर देता है. आज हम आपको कुछ ट्रिक्‍स बताते हैं, ज‍िनसे आप अपने ल‍िए सही फाउंडेशन चुन सकते हैं.

क्‍या करता है फाउंडेशन
अक्‍सर लोगों के द‍िमाग में होता है कि फाउंडेशन लगा कर आप गोर हो जाएंगी. लेकिन असर में ये फाउंडेशन का काम नहीं है. मेकअप में फाउंडेशन का काम आपकी स्‍क‍िन के रंग को एक जैसा करना यानी आपको ईवन-स्‍क‍िन टोन देना है. ये आपके चेहरे के छोटे-छोटे धब्‍बों, न‍िशान आदि को छ‍िपाकर आपके चेहरे की त्‍वचा को एक-सार द‍िखाता है. ऐसे में सबसे जरूरी है कि आपका फाउंडेशन आपकी त्‍वचा के रंग से बिलकुल मेल खाता हो. आपकी स्‍क‍िन टोन से गहरा फाउंडेशन आपका रंग दबा देगा. जबकि आपकी स्‍क‍िन टोन से हल्‍का फाउंडेशन आपके चेहरे पर एक सफेद परत बना देगा और ये दोनों ही स्‍थ‍िति में आपका मेकअप खराब हो जाता है.

सही फाउंडेशन चुनने के ल‍िए स्‍क‍िन टोन को समझना जरूरी है.

क्‍या है आपका स्‍क‍िन टोन
आप अपनी स्‍क‍िन के कलर के ह‍िसाब से फाउंडेशन चुनेंगे, तभी वो आपके चेहरे पर फबेगा. इसके ल‍िए आपको अपने चेहरे का स्‍क‍िन टोन और अंडर टोन समझना होगा. दुनिया भर में स्‍क‍िन टोन को तीन कैटेग‍िरी में देखा जाता है. लाइट, मीड‍ियम और डीप. भारतीय स्‍क‍िन टोन ज्‍यादातर मीड‍ियम कैटेग‍िरी में आते हैं. हालांकि अपने देश में आपको इन तीनों ही स्‍क‍िन टोन के लोग देखने में म‍िल जाएंगे. तो सबसे पहले आप तय करें कि आपका स्‍क‍िन टोन क्‍या है. इसे समझने के ल‍िए आप अपनी जॉ-लाइन की स्‍क‍िन देखें. यही वो कलर है, जो आपकी त्‍वचा के रंग को सही से द‍िखाता है.

कैसे समझें अपना अंडर-टोन
स्‍कि‍न टोन के साथ ही अंडरटोन भी जरूरी है. अंडर टोन वाले रंग है, जो आपकी त्‍वचा के भीतर है. आपका फाउंडेशन इसी के आधार पर र‍िएक्‍ट करता है. अंडरटोन मुख्‍यत: तीन तरह के होते हैं. कूल, वॉर्म और न्‍यूट्रल. अपना अंटर-टोन पहचानने के 2 आसान तरीके हैं.

  1. आपन इसके ल‍िए नसों का टेस्‍ट कर सकती हैं. अपनी कलाई में नसों को देखें. अगर आपकी नसों का रंग पर्पल या ब्‍लू है, इसका मतलब आपका अंडरटोन कूल है. वहीं अगर आपकी नसों का रंग हरा या ऑल‍िव ग्रीन जैसा है, तो इसका मतलब आपका अंडरटोन वॉर्म है. न्यूट्रल अंडरटोन में आपको कूल और वार्म दोनों का मिश्रण दिख सकता है.
  2.  वहीं अंडर टोन को समझने के ल‍िए दूसरा टेस्‍ट है ‘सन टेस्‍ट’. आपको ये देखना है कि कुछ देर धूप में रहने के बाद आपकी स्‍क‍िन का रंग क्‍या हो जाता है. अगर आपका चेहरा धूप में रहने के बाद लाल हो जाता है, तो आपका अंडरटोन कूल है. लेकिन अगर आपको टैन‍िंग हो जाए, रंगत सांवली हो जाए तो इसका मतलब आपका अंडरटोन वॉर्म है.
choose foundation shade, choose foundation for skin type, makeup tips for beginners, know how to choose perfect foundation, makeup products, makeup kit, makeup tips, foundation for dusky skin, foundation for dry skin, foundation makeup, choose perfect foundation according to your skin tone, kaise chune sahi foundation, sahi foundation chunne ka tareeka, kaise choose kare right foundation, foundation kaise lagaye

कैसे चुनें अपनी स्‍क‍िन के ल‍िए परफेक्‍ट फाउंडेशन.

अंडरटोन समझना क्‍यों जरूरी
ज्‍यादातार ब्रांड के फाउंडेशन ऑक्‍सीडाइज होते हैं. यानी ये लगाने के कुछ देर बाद अपने शेड में थोड़ा बदलाव लाते हैं. इसल‍िए भी अपने अंडरटोन को समझकर फाउंडेशन लेना बहुत जरूरी है. अपना अंडरटोन समझकर आप फाउंडेशन खरीद सकते हैं. एक अहम बात, हमारी स्‍क‍िन का कलर मौसम के ह‍िसाब से बदलता रहता है. ऐसे में आपका फाउंडेशन भी हमेशा एक ही रहे ये जरूरी नहीं. इसके साथ ही अगर आप पहली बार फाउंडेशन खरीद रही हैं तो हमारी सलाह है कि ये आप ऑनलाइन न खरीदें, बल्‍कि इसे आप क‍िसी ब्‍यूटी स्‍टोर से ही लें.

ऐसे चुनें अपना फाउंडेशन
जब दुकान से आप फाउंडेशन लें तो तीन फाउंडेशन लें. एक आपकी स्‍क‍िन से थोड़ा हल्‍का, एक थोड़ा गहरा और एक आपकी स्‍किन टोन के जैसा द‍िखे. अब इन तीनों को अपनी जॉ-लाइन पर लगा कर देखें. जो आपके स्‍क‍िन कलर के सबसे नजदीक होगा, आप उसे चुन सकती हैं.

saraswati Puja Fashion, nude makeup look

सही फाउंडेशन आपके लुक को संवार देता है.

कौनसा फाउंडेशन चुनें
फाउंडेशन तीन तरह के आते हैं. 1.मैट 2. ड‍ियू और 3. साट‍िन. ऐसे में अगर आपकी स्‍क‍िन ऑइली है तो आपको मैट (Matte) फाउंडेशन चुनने चाहिए. ये आपके चेहरे के एक्‍स्‍ट्रा ऑइल को हटा देते हैं और आपको एक सुंदर लुक लेता है. अगर आपकी स्‍क‍िन ड्राइ है, तो आपको ड‍ियूई (Dewy) फाउंडेशेन लेना चाहिए. ये आपके चेहरे पर एक शाइन देगा. वहीं अगर आपकी स्‍क‍िन नॉर्मल टू कॉम्‍ब‍िनेशन है तो आप कोई भी तरह का फाउंडेशन चुन सकती हैं. साट‍िन (Satin) भी आपको सूट करेगा और बाकी दोनों भी.

इस तरह से आप अपने ल‍िए एक बेस्‍ट और परफेक्‍ट फाउंडेशन चुन सकती हैं.

Tags: Fashion, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments