हाइलाइट्स
पाइल्स एनस के सबसे निचले हिस्से में मस्सा या गांठ है.
लाइफस्टाइल सही कर इससे छुटकारा पाया जा सकता है.
How to Detect Piles: पाइल्स बहुत ही दर्दनाक है? इस बीमारी में मलद्वार की नसें सूज जाती है जिसके कारण बेपनाह दर्द होता है. बवासीर के कुछ मामलों में शौच करते समय खून निकलता है जबकि कुछ मामलों में खून नहीं भी निकलता है. अगर ज्यादा खून ज्यादा निकलने लगे तो एनीमिया की बीमारी भी हो जाती है. हालांकि इसके कई कारण हैं. कुछ लोगों में यह आनुवांशिक भी होती है लेकिन अधिकांश मामलों में न छूटने वाली कब्ज की बीमारी के कारण बवासीर होती है. जब आप स्टूल पास करते समय बहुत ज्यादा जोर लगाते हैं तो भी पाइल्स हो सकता है. हालांकि इसी तरह का दर्द फिस्टुला और फिशर में भी हो सकता है. इसलिए यह जानना जरूरी है कि शौच करते समय जो दर्द हो रहा है, वह सच में पाइल्स है या नहीं.
इस तरह की समस्याएं हो तो यह बवासीर है
ब्रिटिश हेल्थ मिनिस्ट्री की वेबसाइट एनएचएस के मुताबिक पाइल्स एनस के सबसे निचले हिस्से में मस्सा या गांठ है. यह कुछ दिनों के अंतर में अपने आप ठीक भी हो जाता है और फिर दोबारा यही परेशानी भी हो जाती है. एनएचएस के मुताबिक अगर निम्नलिखित लक्षण दिखें तो यह बवासीर है.
ये हैं लक्षण
1. शौच करते समय मल में चमकीला लाल ब्लड दिखे तो समझिए कि यह बवासीर है.
2. पाइल्स होने पर मलद्वार में खुजली होती रहती है.
3. एक बार शौच करने के बाद तुरंत मलत्याग करने की इच्छा महसूस होती है.
4. शौच करने के बाद जब मलद्वार को टिशू पेपर से पोंछेंगे तो इसमें ब्लड लगा हुआ दिखेगा. इसके साथ ही अंडरवियर में म्यूकस जैसा चिपचिपा पदार्थ दिखाई देता है.
5. मलद्वार के आस-पास गांठ हो जाता है.
6.गुदामार्ग के आस-पास दर्द होता रहता है.
पाइल्स से बचाव और इलाज का तरीका
1.पर्याप्त मात्रा में लिक्विड का सेवन करें और स्टूल को सॉफ्ट रखने के लिए ज्यादा फाइबर वाली चीजें खाएं.
2.टॉयलेट पेपर से हमेशा मलद्वार को साफ रखें.
3. अगर दर्द परेशान करें तो पैरासिटामोल लें.
4.खुजली और दर्द को कम करने के लिए वार्म बाथ लें इससे दर्द और खुजली से राहत मिलेगी.
5.अगर ज्यादा असहज महसूस हो, तो तौलिए में आइस रख कर इससे सिंकाई करें. सिकाई करने से जलन, सूजन और दर्द कम करने में मदद मिलती है.
6. मलद्वार के आस-पास के हिस्से को सूखा और साफ रखें.
7. नियमित रूप से एक्सरसाइज करें.
8. कैफीन और अल्कोहल का सेवन बंद कर दें.
पाइल्स होने पर यह काम न करें
1. कठोर चीजों से गुदामार्ग को कभी न पोछें.
2. जब शौच का अर्ज हो तो इसे नजरअंदाज न करें.
3.शौच करते समय बहुत ज्यादा जोर न लगाएं.
4.ऐसे पेनकिलर का इस्तेमाल न करें जिसमें कोडीन हो. इससे कब्ज हो जाएगा.
5.पाइल्स में जब ब्लीडिंग हो तो आइब्यूप्रिवेन टैबलेट का इस्तेमाल न करें.
6. शौच करते समय ज्यादा समय न लगाएं.
.
Tags: Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : June 06, 2023, 06:40 IST