हाइलाइट्स
भारत में तकनीकी क्रांति का आर्थिक प्रभाव पड़ा है- PM
‘तकनीकी क्रांति का भारत में सामाजिक प्रभाव भी पड़ा है’
आज अन्य देश भी UPI के साथ जुड़ने के इच्छुक- PM मोदी
नई दिल्ली: दिल्ली में आयोजित होने जा रहे G20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मनीकंट्रोल (moneycontrol.com) को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने भारत में बड़े पैमाने पर डिजिटल पेमेंट के सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बनाने और इसे बढ़ावा देने पर बात की. उन्होंने यह भी बताया कि वह भारत के योगदान को वैश्विक स्तर पर कैसे बदलाव लाते हुए देखते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘लंबे समय से, भारत विश्व स्तर पर अपनी तकनीकी प्रतिभा के लिए जाना जाता था. आज, यह अपनी तकनीकी प्रतिभा और तकनीकी कौशल दोनों के लिए जाना जाता है. खासकर डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में. पिछले 9 सालों में शुरू की गई कई पहल और मंचों का अर्थव्यवस्था पर कई गुना प्रभाव पड़ रहा है. हालांकि भारत की तकनीकी क्रांति का न केवल आर्थिक प्रभाव पड़ा है, बल्कि गहरा सामाजिक प्रभाव भी पड़ा है.’
टेक्नोलॉजी का मतलब लोगों को सशक्त बनाना- PM मोदी
उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए, टेक्नोलॉजी का मतलब लोगों को सशक्त बनाने, वंचितों तक पहुंचने और विकास और कल्याण को अंतिम पायदान तक ले जाने का एक साधन है. आज, जन धन-आधार-मोबाइल (JAM) त्रिमूर्ति के कारण, यहां तक कि सबसे गरीब और सबसे कमजोर लोग भी सशक्त महसूस कर रहे हैं. क्योंकि आज कोई भी उनके अधिकारों को छीन नहीं सकता है. महामारी के दौरान जिस तरह तकनीक ने हमें करोड़ों लोगों तक सहायता पहुंचाने में मदद की, उसे हमेशा याद रखा जाएगा.’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘आज, जब विदेशी प्रतिनिधि भारत आते हैं, तो वे यह देखकर आश्चर्यचकित रह जाते हैं कि सड़क विक्रेता ग्राहकों से UPI के माध्यम से एक QR कोड स्कैन कर भुगतान करने के लिए कहते हैं. आज अन्य देश भी UPI के साथ जुड़ने के इच्छुक हैं, यहां तक कि भारतीयों के पास भारत के बाहर भी UPI के माध्यम से भुगतान करने का विकल्प है!’ उन्होंने कहा, ‘आज लाखों छोटे उद्यमियों को सरकारी ई-मार्केटप्लेस के माध्यम से सार्वजनिक खरीद का हिस्सा बनने में समान अवसर मिलने का लाभ मिल रहा है.’
ONDC तकनीकी क्षेत्र में क्रांति लाएगी- PM मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘महामारी के दौरान, यह एक तकनीकी मंच COWIN था जिसने हमें लोगों तक 200 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक मुफ्त में पहुंचाने में मदद की. हमने प्लेटफॉर्म को पूरी दुनिया के उपयोग के लिए ओपन-सोर्स भी बनाया है.’ उन्होंने कहा, ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) एक भविष्योन्मुखी पहल है जो कई अलग-अलग हितधारकों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर समान अवसर तैयार करके तकनीकी क्षेत्र में क्रांति लाएगी.’
उन्होंने आगे कहा, ‘SWAMITVA योजना के माध्यम से ड्रोन लोगों को संपत्ति के अधिकार से सशक्त बना रहा है, यूनिकॉर्न की सौ से भी अधिक की हमारी वृद्धि- ऐसी कई अन्य उपलब्धियां हैं जिन पर हम चर्चा कर सकते हैं. लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि इसका दुनिया पर क्या प्रभाव पड़ रहा है.’
‘भारत के दृष्टिकोण का विभिन्न वैश्विक प्लेटफार्मों पर स्वागत किया जा रहा है’
पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत को देखते हुए, ग्लोबल साउथ के देश टेक्नोलॉजी के कारण, बिना किसी लीक के, बहुत तेज गति से गरीबों को सशक्त बनाने के अवसर को लेकर उत्साहित हैं. इससे उनके विकास को गति मिलेगी. इसके अलावा, तकनीकी क्षेत्र में हमारी क्षमताओं के लिए पहचाने जाने के बाद, वैश्विक टेक्नोलॉजी के भविष्य के लिए भारत के दृष्टिकोण का विभिन्न वैश्विक प्लेटफार्मों पर स्वागत किया जा रहा है.’
प्रधानमंत्री मोदी ने इंटरव्यू में आगे कहा, ‘उदाहरण के लिए, हमारे G20 प्रेसीडेंसी के दौरान, डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्रियों द्वारा डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को नियंत्रित करने के लिए एक रूपरेखा को अपनाया गया है, जिसने वन फ्यूचर अलायंस की नींव रखी है. इसके अलावा, चाहे वह क्रिप्टो हो या साइबर आतंकवाद, तकनीक से संबंधित मुद्दों पर वैश्विक सहयोग के लिए भारत के आह्वान को विश्वसनीय माना जाता है. क्योंकि हम एक ऐसा राष्ट्र हैं जिसके पास सार्वजनिक क्षेत्र में नवाचार और प्रौद्योगिकी को अपनाने का गहरा अनुभव है.’
.
Tags: G20, G20 Summit, India G20 Presidency, Interview, PM Modi, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 12:54 IST