Home Life Style कॉर्सेट ड्रेस में शहनाज गिल ने दिखाया स्टाइलिश लुक, ग्लैमर देख उड़ जाएंगे होश

कॉर्सेट ड्रेस में शहनाज गिल ने दिखाया स्टाइलिश लुक, ग्लैमर देख उड़ जाएंगे होश

0
कॉर्सेट ड्रेस में शहनाज गिल ने दिखाया स्टाइलिश लुक, ग्लैमर देख उड़ जाएंगे होश

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल अक्सर चर्चाओं में रहती है। एक्ट्रेस और सिंगर की एक झलक के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं। ऐसे में शहनाज भी हमेशा फैंस के लिए सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियोज को शेयर करती रहती हैं। हाल ही में शहनाज ने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज साझा की है। जिसमे वो बेहद हॉट दिख रही हैं। देखिए शहनाज का लुक-


कॉर्सेट ड्रेस में दिखा हॉट लुक

शहनाज गिल को उनके फैशन के सार्टोरियल सेंस और रेड-कार्पेट लुक के लिए पसंद किया जाता है। हाल ही में शेयर किए लुक में शहनाज नीले रंग की आउटफिट में दिख रही है। इस लुक नें शहनाज ने नीले रंग की कॉर्सेट ड्रेस को पहना है। इसे उन्होंने कॉलर-फुल स्लीव्स ब्लू ब्लेजर के साथ पेयर किया और लुक को और भी बेहतरीन बनाया।

यूं किया लुक पूरा

शहनाज की ब्लू ड्रेस एक वी नेकलाइन के साथ आती है। जिसमें नेक पर नेट का डिजाइन है। मैचिंग हील्स और ग्लोइंग मेकअप में एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया।

ग्लोइंग मेकअप से लुक हुआ पूरा

अपने इस लुक के लिए शहनाज ने ग्लोइंग-न्यूड मेकअप किया था। जिसमें उन्होंने चेहरे पर बेस, आंखों पर पिंक आईशैडो में हल्का काले रंग का स्मोक दिया था। इसी के साथ लिप्स पर पीच ग्लोस भी लगाया था।एक्सेसरीज में उन्होंने हाथों में खूब सारी रिंग्स को कैरी किया है। स्ट्रेट बालों के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया था। 

शहनाज गिल ने जरदोजी शरारा सेट में लूटी महफिल, लुक देख आप भी कहेंगे ‘परफेक्ट पंजाबी कुड़ी’

[ad_2]

Source link