ऐप पर पढ़ें
कॉस्ट्यूम डिजाइनर किसी विशेष दृश्य या वस्तुस्थिति के अनुरूप विशेष परिधान डिजाइन करते हैं। इस क्षेत्र में सफल होने के लिए आपके अंदर क्रिएटिविटी, वस्तुस्थिति को समझकर उसे साकार करने की क्षमता, परिधान को कम्प्यूटर द्वारा थ्री-डी इफेक्ट में डिजाइन करने की क्षमता, बेहतर कम्यूनिकेशन और लंबे समय तक संघर्ष करने की क्षमता होनी चाहिए। एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर फिल्म व टेलीविजन इंडस्ट्री, फैशन शो, फैन्सी ड्रेस शो, थिएटर व विभिन्न इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों में काम तलाश सकते हैं। आप ड्रेस मैटीरियल से संबंधित इम्पोर्ट हाउसेज, मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स, फैन्सी रिटेल आउटलेट्स, फैशन जर्नलिज्म एवं एडवटाइजिंग एजेंसी से भी अपने जॉब्स की शुरुआत कर सकते हैं। अभी तक कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग से संबंधित कोई विशेष पाठ्यक्रम भारत में उपलब्ध नहीं है, बल्कि कई संस्थानों में इसे फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम के अंतर्गत ही एक विशेष पेपर के रूप में शामिल किया है। अत देश में उपलब्ध विभिन्न संस्थानों से फैशन डिजाइनिंग से संबंधित डिप्लोमा व डिग्री कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद आप कॉस्टयूम डिजाइनिंग से संबंधित किसी प्रतिष्ठान के साथ जुड़ कर कार्य-अनुभव व इस क्षेत्र की विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं। फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थानों में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी दिल्ली, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी दिल्ली, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद शामिल हैं।
● मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। किसी सरकारी पोषित संस्थान से डिजास्टर मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहता हूं। कृपया जानकारी दें।
-राशिद खान
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट नई दिल्ली से कई अल्प कालिक पाठ्यक्रम एवं वर्कशॉप कराये जाते हैं। संस्थान के तहत देश के ज्यादातर राज्यों में कुल 30 डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर्स स्थापित किए गए हैं, जहां से कुछ दिनों का पाठ्यक्रम आप कर सकते हैं। वेबसाइट nidm.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।