
[ad_1]
सरकार एक ओर ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा दे रही है और ढेरों टेक कंपनियां भारत में अपने फोन बनाने की शुरुआत कर चुकी हैं, ऐसे में नई रिपोर्ट निराश करने वाली है। सामने आया है कि ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन्स खरीदने वाले लोग कम हुए हैं और इनका शिपमेंट पहले के मुकाबले कम हुआ है। मार्केट से जुड़ा यह डाटा Counterpoint Research की ओर से शेयर किया गया है।
साल 2022 की दूसरी तिमाही में भारत में बने स्मार्टफोन्स की बिक्री में बढ़त देखने को मिली थी और अच्छे संकेत मिले थे, लेकिन तीसरी तिमाही में एकबार फिर शिपमेंट्स में गिरावट आई है। संकेत मिल रहे हैं कि स्थानीय मार्केट में भारत में बने स्मार्टफोन्स अच्छा नहीं परफॉर्म कर रहे हैं और इन्हें खरीदने वाले ग्राहक भी कम हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि एंट्री लेवल सेगमेंट सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।
नया फोन खरीदते वक्त ना करें ये 4 गलतियां, वरना बाद में पछताना पड़ेगा
देखने को मिली है इतनी गिरावट
काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 की तीसरी तिमाही में ‘मेड इन इंडिया’ कैटेगरी में शामिल स्मार्टफोन्स के शिपमेंट्स 8 पर्सेंट तक कम हो गए हैं। जुलाई से सितंबर के बीच 5.2 करोड़ मेड इन इंडिया हैंडसेट यूनिट्स की बिक्री हुई है। पिछली तिमाही के मुकाबले यह आंकड़ा कम है और ग्राहकों की मांग ऐसे डिवाइसेज के लिए तेजी से नीचे गई है।
किन वजहों से प्रभावित हुआ मार्केट?
रिपोर्ट में कहा गया है कि मेड इन इंडिया स्मार्टफोन्स की बिक्री में आई गिरावट के लिए दो बड़े कारण सामने आए हैं। सबसे पहले तो खासकर एंट्री लेवल सेगमेंट में ग्राहकों ने ऐसे डिवाइसेज में रुचि नहीं ली, जो भारत में बने हैं। वहीं, राजनीतिक अस्थिरता को भी इसके लिए कुछ हद तक जिम्मेदार माना जा रहा है। हालांकि, भारत का ओवरऑल मार्केट पहले के मुकाबले बेहतर हुआ है।
सबसे कम कीमत पर खरीदें ये 5G स्मार्टफोन्स, 15 हजार रुपये से कम कीमत में ये ऑप्शंस बेस्ट
इन भारतीय फोन ब्रैंड्स की मौजूदगी
भारत में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर लगातार बेहतर हो रहा है, जिसमें 67 पर्सेंट शिपमेंट्स इन-हाउस प्रोड्यूसर्स और 37 पर्सेंट थर्ड-पार्टी सोर्सेज से आ रहे हैं। कुल स्मार्टफोन शिपमेंट्स के मामले में BYD और LAVA सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाले भारतीय ब्रैंड्स हैं। अच्छी बात यह है कि भारतीय मैन्युफैक्चरर्स के साथ पार्टनरशिप के चलते ग्लोबल ब्रैंड्स भी देश के अंदर मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link