साउथ कोरियाई ड्रामा (K-Drama) सीरीज भारत सहित पूरी दुनिया में खूब फेमस हैं। पिछले साल आई कोरियाई ड्रामा सीरीज ‘स्क्विड गेम’ को रिकॉर्ड स्तर पर देखा गया। हालांकि साउथ कोरिया के पड़ोसी देश नॉर्थ कोरिया में K-Drama और अमेरिकी फिल्में देखने और एक दूसरे के साथ साझा करने पर कड़ा प्रतिबंध है। कोरिया सीरीज और अमेरिकी फिल्में देखने के आरोप में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने दो लड़कों को मौत के घाट उतार दिया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया ने हाई स्कूल की पढ़ाई कर रहे दो किशोरों को इसलिए मार दिया क्योंकि वे चोरी-छिपे कोरियाई ड्रामा सीरीज और अमेरिकी फिल्में देखते थे। जिन लड़कों को मारा गया है उनकी उम्र महज 16 और 17 साल बताई जा रही है। द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों लड़के इसी साल अक्टूबर में उत्तर कोरिया के रयांगांग प्रांत के एक स्कूल में मिले थे। इस दौरान उन्होंने कई दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी ड्रामा शो देखे।
रिपोर्टों के मुताबिक, पकड़े जाने पर दोनों लड़कों को शहर के एयरफील्ड में स्थानीय लोगों के सामने मौत के घाट उतार दिया गया। यह घटना अक्टूबर की है लेकिन इसकी जानकारी पिछले सप्ताह सामने आई। किम जोंग सरकार ने कहा कि दोनों लड़कों द्वारा किए गए अपराध “दुष्ट” था, इसलिए स्थानीय लोगों को संदेश देने के लिए उन्हें सबके सामने मारा गया। पिछले साल, उत्तर कोरिया ने किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल की पुण्यतिथि पर 11 दिनों के शोक की घोषणा की थी। इस दौरान, नागरिकों को हंसने, खरीदारी करने या पीने की अनुमति नहीं थी।
2020 में, सरकार ने देश में लोकप्रिय हो रहे कोरियाई शो पर अपनी कार्रवाई के तहत विदेशी सूचना एवं प्रभाव पर प्रतिबंध लगा दिया था। गौरतलब है कि दक्षिण कोरियाई शो फ्लैश ड्राइव के जरिए उत्तर कोरिया पहुंचते हैं। जुर्माना, कारावास, या इससे भी बदतर, मौत से बचने के लिए लोग इन ड्रामा सीरीज को बंद दरवाजों के पीछे देखा जाता है।