हाइलाइट्स
कोरोना को लेकर महराष्ट्र सरकार ने की बैठक.
बैठक में सीएम और डिप्टी सीएम दोनों ही मौजूद रहें.
मुंबई. चीन में कोरोना के कहर को देखते हुए भारत में केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी लगातार बैठकें कर रही हैं. इस बीच गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर बैठक की. इस बैठक में सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे. वहीं बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए सरकार की तरफ से कहा गया कि महाराष्ट्र में इस वक़्त कुल 132 एक्टिव केसेज हैं, जिसमें से 22 अस्पताल में हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने कहा, ‘पूरे राज्य में आ रहे कोरोना मामलों की जीनोम सिक्वेंविंग की जा रही है. कोविड मामलों के बढ़ने की स्थिति ने राज्य सरकार ने उससे निपटने और वैक्सीनशन करने की पूरी तैयारी की है. राज्य के सभी जिलों में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो स्थिति पर निगरानी रखेगा. लोगों को पैनिक होने की जरूरत नही है, लोग सिर्फ जरूरी सावधानियां बरतें.’ वहीं मुंबई के मुंबा देवी मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से अपील की कि वे मंदिर में दर्शन के दौरान मास्क लगाने के आदेश का पालन करें.
गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम चीन में कोविड की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. हमने दुनिया के फार्मेसी के रूप में हमेशा दूसरे देशों की मदद की है. हमें अभी ट्रैवल एडवायजरी जारी करना है, लेकिन लोगों को उस देश में स्थानीय दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए, जहां वे रह रहे हैं. बता दें कि गुरुवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को लेकर उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी ने अधिकारियों से किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने को लेकर आगाह किया और कोरोना मामलों की कड़ी निगरानी की सलाह दी.
पीएमओ के मुताबिक मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर चल रहे निगरानी उपायों को मजबूत करने का निर्देश दिया. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने बुधवार को कहा कि चीन में पिछले कुछ दिनों के दौरान कोविड-19 के मामलों में हुई वृद्धि के लिए जिम्मेदार बताये जा रहे ओमीक्रोन के नये उपस्वरूप का एक भी मामला अब तक महाराष्ट्र में नहीं पाया गया है. उन्होंने कहा कि हालांकि, जिन देशों में इसके मामले सामने आये हैं, वहां से आने वाले यात्रियों की हवाई अड्डे पर ‘थर्मल’ जांच (शरीर के तामपान की जांच) की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus, Eknath Shinde, Maharashtra
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 20:08 IST