
[ad_1]
Live now
Last Updated:
Covid-19 Cases: कोरोना के मामले देशभर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में मामले बढ़कर 3395 हो गए हैं. वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई.

कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
Covid-19 Cases In India: कोविड-19 के केस देश में एक बार फिर से पांव पसारने लगे हैं. कोरोनावायरस के मामले पूरे देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देशभर में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 3000 के मार्क को पार कर गई है. शनिवार देर शाम को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट जारी कर बताया कि देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3395 यानी कि 3400 पहुंच चुका है. वहीं, कोविड-19 की वजह से पिछले 24 घंटों में 4 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 थी, यानी कोरोना से हर रोज लोगों की मौत हो रही है. कोरोना से सावधानी बरतने की जरूरत है.
पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के रिपोर्ट पर नजर डालते हैं. कोरोना के देशभर में 3395 एक्टिव केस हो गए हैं. इसकी जानकारी हेल्थ मिनिस्ट्री ने दी. इस साल अभी तक कोविड-19 से कुल 26 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली और ओडिशा में कोरोना से एक-एक लोगों की मौत हो गई. वहीं, दिल्ली में एक्टिव केस बढ़कर 375 हो गए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में भी कोरोनावायरस के 68 नए मामले आए हैं.
कोविड-19 केस लाइव: ओडिशा में कोरोना को दो नए केस मिलने की पुष्टि
Corona Cases in India LIVE Update: ओडिशा में कोविड के दो और लोगों के पॉजिटिव केस मिले हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या सात हो गई है, स्वास्थ्य सचिव अश्वथी एस ने शनिवार को यह जानकारी दी. लोगों से घबराने की अपील नहीं करते हुए उन्होंने कहा कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है. उन्होंने कहा, ‘आईसीएमआर की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा वैरिएंट में गंभीर लक्षण नहीं दिखते हैं. ज्यादातर मामले हल्के हैं. साथ ही, केंद्र ने कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं, लेकिन सभी को बदलते मौसम के मद्देनजर सतर्क रहने की सलाह दी है.’
Corona Cases in India LIVE Update: दिल्ली के बाद ओडिशा में कोविड-19 से एक मौत
कोविड-19 केस लाइव: दिल्ली में कोरोना से मरने वाले पहले मरीज की पहचान हुई थी. शनिवार को एक 60 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई थी. वह कई बीमारियों से ग्रसित थी. हालांकि, इलाज के दौरान जांच में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं, बताया जा रहा है कि मरीज बुजुर्ग था और उसका घर पर ही इलाज चल रहा था. कोविड-19 के अलावा मरीज को अन्य बीमारियां भी थीं.
Corona Cases in India LIVE Update: कर्नाटक में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हुई
कोविड-19 केस लाइव: कर्नाटक में कोविड-19 से संक्रमित एक 63 साल के शख्स की एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. कर्नाटक में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या चार हो गई. अधिकारियों ने बताया कि कमजोरी की शिकायत के बाद उन्हें 21 मई को बेंगलुरु शहरी (बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका सीमा) के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 29 मई को उनकी मौत हो गई.
कोविड-19 केस लाइव: कोरोना का मामला 3000 के पार
Corona Cases in India LIVE Update: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को देर शाम केंद्रीय स्वास्थ्य ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि देश में कोरोना के नए मामले बढ़कर 3395 हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 685 कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं. बता दें कि शनिवार को कोरोना के मामले 2700 के पार थे.
[ad_2]
Source link