[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
कोरोना के केसों में इस महीने लगातार इजाफा देखने को मिला है। अब इसे लेकर सरकार भी सतर्क हो गई है। 2024 लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) अकेले चुनाव लड़ेगी या फिर पीएम मोदी के खिलाफ संभावित महागठबंधन का हिस्सा बनेगी? इसको लेकर कंफ्यूजन कायम है। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी लगातार यूपी और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। पढ़िए आज शाम की पांच बड़ी खबरें…
कोरोना अभी गया नहीं, 8 राज्यों को सरकार ने किया सतर्क; बताए जरूरी उपाय
कोरोना के केसों में इस महीने लगातार इजाफा देखने को मिला है। अब इसे लेकर सरकार भी सतर्क हो गई है। केंद्र सरकार ने देश के 8 राज्यों से कोरोना के मामलों पर निगरानी रखने को कहा है। सरकार ने कहा कि कोरोना के पॉजिटिविटी रेट पर नजर रखें और उसके हिसाब से पूरी तैयारी करें। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, ‘कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। हमें किसी भी स्तर पर ढिलाई से बचना होगा। यदि ऐसा नहीं करेंगे तो हमें पाबंदियों के चलते जो राहत मिली थी, वह खत्म हो जाएगी।’
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कोई कहे हां, कोई ना; मोदी के खिलाफ महागठबंधन पर केजरीवाल कैंप कंफ्यूज
2024 लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) अकेले चुनाव लड़ेगी या फिर पीएम मोदी के खिलाफ संभावित महागठबंधन का हिस्सा बनेगी? इसको लेकर कंफ्यूजन कायम है। हाल ही में जहां नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद खुद पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन में शामिल होने के संकेत दिए थे तो अब दो दिन में दो बड़े नेताओं के बयान ने सस्पेंस बढ़ा दिया है। एक दिन पहले ही केजरीवाल के मंत्री और दिल्ली प्रदेश के संयोजक गोपाल राय ने कहा था कि अगले चुनाव में विपक्षी एकता बेहद जरूरी है। अब ‘आप’ के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने कहा है कि उनकी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
गोडसे के नक्शे कदम पर चल रहे शूटर, अतीक मामले में फिर भड़के ओवैसी
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी लगातार यूपी और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने तीनों शूटरों को आतंकी बताते हुए सवाल पूछा है कि आखिर आरोपियों पर यूएपीए क्यों नहीं लगाया गया? हैदराबाद में लोगों को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि तीनों आरोपी गोडसे के नक्शे कदमों पर चल रहे हैं। एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने कहा, ”उन्होंने (अतीक अहमद और उसके भाई पर गोली चलाने वाले) कहा कि हम मशहूर होना चाहते थे। ये मशहूर होना नहीं है, ये वो ग्रुप है जिसे हम टेरर सेल कहते हैं।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
क्या कभी अर्जुन ने किया है पापा सचिन को आउट? लिटिल मास्टर ने दिया जवाब
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए बहुत खास रहा है। आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की ओर से आखिरकार अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू करने का मौका मिला। अर्जुन ने अपना मेडेन आईपीएल विकेट भुवनेश्वर कुमार को बनाया, जिन्होंने एक बार सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट किया था। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले मास्टर ब्लास्टर ने पहली बार ट्विटर पर #AskSachin सेशन किया। इस सेशन में सचिन तेंदुलकर से एक फैन ने पूछा कि क्या कभी बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने उन्हें आउट किया है? मास्टर ब्लास्टर ने इस सवाल का जो जवाब दिया, वह आपका दिल जीत लेगा।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कहां छिपी है शाइस्ता परवीन, करने जा रही सरेंडर? वकील ने दिया बड़ा बयान
अतीक और अशरफ की सरेआम हत्या किए जाने के बाद अब शाइस्ता परवीन को ढूंढा जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है, लेकिन अब तक वह पुलिस की पकड़ से दूर है। अतीक व अशरफ और बेटे असद के जनाजे के समय अटकलें लगाई जा रही थीं कि शाइस्ता तीनों का चेहरा आखिरी बार देखने के लिए सरेंडर कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद शुक्रवार को भी अटकलें लगती रहीं कि शाइस्ता परवीन आज या कल सरेंडर करने वाली है। वह कोर्ट जाकर सरेंडर करेगी। हालांकि, इन तरह की अटकलों पर अतीक के वकील रहे विजय मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
Source link