Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeEducation & Jobsकोरोना वायरस के बाद H3N2 वायरस का कहर, यहां 26 मार्च तक...

कोरोना वायरस के बाद H3N2 वायरस का कहर, यहां 26 मार्च तक बंद किए गए सभी स्कूल


ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के बाद अब भारत में H3N2 वायरस पांव पसार रहा है। अधिकतर जगह इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं। पुडुचेरी में भी H3N2 वायरस के बढ़ते इंफेक्शन में वृद्धि के कारण यहां पहली से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया है। स्कूल 16 मार्च से 26 मार्च तक बंद रहेंगे।  पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ने इंफ्लुएंजा के बढ़ते केसों को देखते हुए 10 मार्च से 26 मार्च तक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की । स्टूडेंट्स और शिक्षकों को किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उनके स्कूलों से संपर्क करने की भी सलाह दी गई है। 

इंफ्लुएंजा होने पर शरीर में दर्द, बुखार, सर्दी, थकान, उल्टी, कफ, नाक बहना, गले में दर्द और सिरदर्द के लक्षण होते हैं। खासकर 5 साल और 10 साल के छोटे बच्चों में सांस लेने में परेशानी और निमोनिया की शिकायत देखने को मिल रही है। निमोनिया जैसे लक्षण भी कई दिनों तक बने रहते हैं। बड़ों में भी खांसी कई सप्ताह तक ठीक नहीं हो रही,आपको बता दें कि H3N2 वायरस भारत में तेजी से फैल रहा है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो भारत में 2 जनवरी से 5 मार्च तक H3N2 virus के  451 मामले आ रहे हैं। स्कूलों को 10 दिन तक बंद रहने की घोषणा की गई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments