Home National कोरोना वायरस के 24 घंटे में 4,282 नए मामले दर्ज, यहां देखें सभी आकंड़े

कोरोना वायरस के 24 घंटे में 4,282 नए मामले दर्ज, यहां देखें सभी आकंड़े

0
कोरोना वायरस के 24 घंटे में 4,282 नए मामले दर्ज, यहां देखें सभी आकंड़े

[ad_1]

देश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,282 नए मामले सामने आए- India TV Hindi

Image Source : PTI
देश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,282 नए मामले सामने आए

देश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,282 नए मामले सामने आए वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 47,246 रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों से यह जानकारी मिली है। सुबह आठ बजे के ताजे आंकडों के अनुसार कोरोना संक्रमण से 14 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,547 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों को रिवाइज़ करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की लिस्ट में 6 नाम और जोड़े हैं। रविवार को देश में संक्रमण के 5,874 मामले सामने आए, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 49,015 थी। 

इन आंकड़ों से समझें देश में कोरोना का हिसाब-

  • सोमवार को डेली संक्रमण दर 4.92 प्रतिशत रही 
  • वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 4 प्रतिशत रही। 
  • कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 4.49 करोड़ पर पहुंच गए 
  • कोरोना के एक्टिव मामले संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत हैं
  • कोविड से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है 
  • ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,43,70,878 हो गई 
  • अब तक कुल कोरोना वैक्सीन की 220.66 करोड़ डोज दी गईं 

देश में इस प्रकार चढ़ा था कोरोना के मरीजों का ग्राफ-

बता दें कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

ये भी पढ़ें-

अमेरिका में नहीं थम रही गोलियों की ‘रासलीला’, मिसीसिप्पी में पार्टी के दौरान फायरिंग, दो की मौत

ब्रिटेन की पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल को मिला था अश्लील और धमकी भरा लेटर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के कार्यकर्ता को जेल
 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन



[ad_2]

Source link