कोरोना वायरस का डर एक बार फिर लोगों में बढ़ रहा है. चीन में तेजी से बढ़ते मामलों ने भारत के लोगों के माथे पर भी चिंता की लकीरें खींच दी हैं. लोग एक बार फिर से मास्क का इस्तेमाल करने लगे हैं. साथ ही सरकार की ओर से भी कोविड प्रोटोकॉल पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. वहीं महामारी रोग विशेषज्ञ भी लोगों को बचकर रहने की सलाह दे रहे हैं. नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के महामारी रोग विशेषज्ञ संजय के राय का कहना है कि नए वेरिएंट का इंफेक्शन रेट ज्यादा है.
राय ने कहा कि नए कोविड का इन्फेक्शन रेट अधिक है और इससे संक्रमित व्यक्ति 10-18 लोगों को संक्रमित कर सकता है. इससे पहले वाला वेरिएंट 5-6 लोगों को संक्रमित कर सकता था. जिन्हें पहले कोविड हो चुका है या वैक्सीन लगवाई है उन्हें भी फिर से कोविड हो सकता है.
भारत में बन चुकी है हर्ड इम्युनिटी
राय ने कहा कि इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दिशा निर्देश जारी किए हैं और भारत सरकार ने भी दिशा निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है और इसको लेकर मॉक ड्रिल भी हुई है लेकिन अब जनता सरकार का सहयोग करे. राय ने कहा कि एक अच्छा संकेत है कि भारत में हर्ड इम्युनिटी बन चुकी है.
वहीं सरकार की ओर से भी अगले 40 दिन अहम बताए गए हैं. क्योंकि भारत में कोविड-19 के मामले जनवरी में तेजी से बढ़ सकते हैं. सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि संक्रमण की गंभीरता कम है. यदि कोविड की नयी लहर आती भी है तो इससे होने वाली मौतें और संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम रहेगी.
हाल के दिनों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट बीएफ.7 के चलते कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं. आपको बता दें, बीएफ.7 के फैलने की दर बहुत ज्यादा है और एक संक्रमित व्यक्ति 16 लोगों को संक्रमित कर सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus Case, COVID 19, Herd Immunity
FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 20:30 IST