Monday, February 24, 2025
Google search engine
HomeNationalकोरोना, हार्ट अटैक तो कभी कैंसर से... कितनी मौतें मरेगा दाऊद इब्राहिम?...

कोरोना, हार्ट अटैक तो कभी कैंसर से… कितनी मौतें मरेगा दाऊद इब्राहिम? फिर उड़ी डॉन के मरने की खबर


ऐप पर पढ़ें

Dawood Ibrahim News: कितनी मौतें मरेगा दाऊद इब्राहिम? यह सवाल वाकई अब जरूरी हो गया है क्योंकि एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है कि पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मार दिया गया है। इस बात में कितनी सच्चाई है इसे लेकर कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया है। सोमवार की सुबह से ही इंटरनेट पर इस बात की चर्चा है कि दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया है। अन्य बातें भी सामने आईं कि दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है। इस तरह की खबरों के बाद यह सवाल एक बार फिर से लाजमी हो गया है कि आखिर दाऊद इब्राहिम कितनी मौतें मरेगा? क्योंकि इस तरह की कई खबरें आए दिनों चर्चा में रहती हैं।

कितनी मौतें मरेगा दाऊद इब्राहिम?

1993 मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड और भारत का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की जिंदगी पिछले कई सालों से रहस्य के घेरे में है। हालांकि, उसके पाकिस्तान में होने की बात कई बार पुख्ता हो चुकी है। भारत ने कहा है कि उसके पास इस बात के अकाट्य सबूत हैं कि दाऊद कराची में है। आए दिनों दाऊद के मरने की कई खबरें सामने आती रही हैं, कभी दाऊद की मौत कोरोना की वजह से बताई जाती है, तो कभी हार्ट अटैक से तो कभी कैंसर से। अब एक बार फिर उसके मौत की अफवाह उड़ी है। इस बार दावा किया जा रहा है दाऊद की मौत की खबर पाकिस्तान दबा रहा है, इस वजह से सुबह से वहां इंटरनेट डाउन है। 

कई बार उड़ीं दाऊद के मौत की अफवाहें

2020 में मीडिया रिपोर्टे्स सामने आईं थीं जिसमें कहा गया कि दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी को कोरोना हो गया, कुछ लोगों ने तो यह भी दावा किया कि उसकी कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई। हालांकि, यह बात गलत साबित हुई। कोरोना वायरस ने कराची में दाऊद इब्राहिम की तो नहीं बल्कि उसके भतीजे सिराज कासकर की जान जरूर ले ली। 2017 में खबरें आई थीं कि दाऊद इब्राहिम की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई है। कुछ रिपोर्ट्स से पता चला कि उसे ब्रेन ट्यूमर है जिसके कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। हालांकि, बाद में ये खबरें झूठी साबित हुईं। उसके राइट हैंड छोटा शकील ने कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन की हेल्थ बेहतर है। 2016 में सोशल मीडिया पर एक और अफवाह उड़ी कि दाऊद इब्राहिम के पैरों में गैंग्रीन हो गया है और डॉक्टरों को उसका पैर काटना पड़ सकता है लेकिन यह खबर भी झूठी निकली।

पकड़ में नहीं आया डॉन

भारत और अमेरिका ने 2003 से दाऊद इब्राहिम को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है। 1993 के मुंबई हमलों में अंडरवर्ल्ड डॉन के कनेक्शन के कारण उसे पकड़ने और जानकारी देने के लिए अमेरिका द्वारा 25 मिलियन डॉलर के इनाम की घोषणा की गई है। 2011 में दाऊद को एफबीआई द्वारा दुनिया के 10 मोस्ट वांटेड भगोड़ों में तीसरे नंबर के रूप में लिस्ट किया गया था। दुनिया में मोस्ट वांटेड व्यक्तियों में से एक होने के बावजूद, दाऊद इब्राहिम दशकों से भारत और अमेरिका की पकड़ से बचने में कामयाब रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments