भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। अब धवन का वाइफ आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया है। दिल्ली के पटियाला हाउस परिसर के फैमिली कोर्ट ने तलाक को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा कोर्ट ने धवन को बेटे से मिलने की भी इजाजत दी है।
शिखर धवन का वाइफ से हुआ तलाक
फैमिली कोर्ट के जज हरीश कुमार ने तलाक याचिका स्वीकार कर ली है और शिखर धवन द्वारा अपनी वाइफ आयशा मुखर्जी पर लगाए सभी आरोप स्वीकार कर लिए हैं। आरोप इस आधार पर स्वीकार किए गए हैं कि पत्नी ने या तो आरोपों का विरोध नहीं किया या वह खुद का बचाव करने में विफल रही। जज ने यह भी माना है कि आयशा ने धवन को अपने इकलौते बेटे से अलग रहने के लिए मजबूर करके मानसिक पीड़ा दी। अभी बेटा किस के पास रहेगा कोर्ट ने इस पर कोई आदेश नहीं दिया है, लेकिन साथ ही ये भी माना है कि धवन भारत और ऑस्ट्रेलिया में एक उचित अवधि के लिए बेटे से मिल सकते हैं और वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।
साल 2012 में हुई थी शादी
शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी से साल 2012 में शादी की थी। वह धवन से 10 साल बड़ी हैं और उनकी ये दूसरी शादी है। आयशा की पहली शादी ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन से हुई थी,जिससे उनकी दो बेटियां हैं। धवन-आयशा एक बेटा जोरावर है। दोनों की मुलाकात फेसबुक पर एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली।
टीम इंडिया से हैं बाहर
शिखर धवन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। अब वह सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं। उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। धवन ने 34 टेस्ट में 2315 रन, 167 वनडे में 6793 रन और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें:
वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का सामना, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11!
‘क्या है यार ये’, पत्रकार ने पूछा अटपटा सवाल! फिर रोहित के जवाब से बाबर भी नहीं रोक पाए हंसी