Home Sports कोलकाता के खिलाफ जीत के बाद भी इस बात से खुश नहीं हैं SRH के कप्तान, कहा सुधार की जरूरत

कोलकाता के खिलाफ जीत के बाद भी इस बात से खुश नहीं हैं SRH के कप्तान, कहा सुधार की जरूरत

0
कोलकाता के खिलाफ जीत के बाद भी इस बात से खुश नहीं हैं SRH के कप्तान, कहा सुधार की जरूरत

[ad_1]

SRH vs KKR- India TV Hindi

Image Source : PTI
सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2023: आईपीएल 2023 का 19वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच को सनराइजर्स ने 23 रनों से जीत लिया। सनराइजर्स की जीत में सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक और कप्तान एडेन मार्कराम का अहम योगदान रहा। दोनों ही खिलाड़ियों इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को दो अहम अंक दिलवाएं। हैरी ब्रूक ने तो इस मैच में आईपीएल 2023 का पहला शतक भी जड़ा। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। जीत के बाद एडेन मार्कराम ने अपने गेंदबाजों और हैरी ब्रूक को लेकर कई बातें की।

क्या बोले कप्तान

एडेन मार्कराम ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में जीत दर्ज करने के लिए गेंदबाजों की प्रशंसा की और साथ ही कहा कि हर कोई इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक की प्रतिभा से वाकिफ है। ब्रुक के नाबाद 100 और मार्कराम के 50 रन से सनराइजर्स हैदराबाद ने चार विकेट पर 228 रन का विराट स्कोर खड़ा किया। ब्रुक ने 55 गेंद में 12 चौके और तीन छक्के जड़े। मार्कराम ने मैच के बाद कहा कि ‘‘गेंदबाजों को सलाम, जिन्होंने शानदार जज्बा दिखाया। उनके बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए यह स्कोर भी सुरक्षित नहीं लद रहा था।’’ 

कप्तान नीतिश राणा की 75 रन और पिछले मैच में पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह की नाबाद 58 रन (31 गेंद, चार चौके, चार छक्के) की पारी के बावजूद केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी और 23 रन से हार गयी। मार्कराम ने कहा, ‘‘उनके घरेलू मैदान में उन्हें हराना अच्छा रहा। हमने अच्छी शुरुआत की और हमारी बल्लेबाजी में भी गहराई है। ब्रुक की प्रतिभा हम सभी जानते हैं, वह पावरप्ले में अच्छे क्रिकेट शॉट लगाते हैं।’’ 

इन चीजों में करना होगा सुधार

उन्होंने कहा, ‘‘भुवनेश्वर कुमार भरोसेमंद खिलाड़ी हैं, गेंदबाजों के लिए यह मुश्किल विकेट था। हमें कुछ चीजों पर काम करना है। बतौर टीम सुधार करना अच्छा है। उम्मीद है कि यह लय जारी रहेगी।’’ सनराइजर्स हैदराबाद ने फील्डिंग के दौरान कैच के कई मौके गंवाए, वर्ना केकेआर की टीम इस स्कोर तक नहीं पहुंची होती। वहीं प्लेयर ऑफ द मैच रहे ब्रुक ने कहा कि ‘‘यह विशेष रात है, थोड़ा तनाव था लेकिन जीत दर्ज करना अच्छा है।’’ केकेआर के कप्तान राणा ने कहा, ‘‘हम योजना के अनुसार गेंदबाजी नहीं कर पाए, हम और बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं। रिंकू और मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे खुश हूं। कोशिश मैच को करीब ले जाने की थी और फिर तो कुछ भी हो सकता है।’’ 

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link