Khunti Puja: इस इलाके में रहने वाले एक मुसलमान परिवार ने ‘खूंटी पूजा’ के दौरान न सिर्फ कार्यक्रम में भाग लिया बल्कि सभी को आपने घर में बनी खीर भी खिलाई. पेशे से व्यवसाई मुदर पथेरिया और उनकी पत्नी शालिनी पथेरिया सालों से हर साल ‘खूंटी पूजा’ के दिन अपने पड़ोसियों का मुंह मीठा कराते रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस इलाके में रहता हूं और कोई ऐसा साल नहीं होता है जब मैं शिव मंदिर समिति के पूजा पंडाल में नहीं जाता हूं.
Source link