
[ad_1]
Last Updated:
Flaxseed Reduce Cholesterol: अलसी के बीज कोलेस्ट्रॉल कम करने में रामबाण साबित हो सकते हैं. आयुर्वेद में इन बीजों को कोलेस्ट्रॉल घटाने और हार्ट हेल्थ बूस्ट करने वाला माना गया है. ये छोटे-छोटे बीज बेहद करामाती हो…और पढ़ें

अलसी के बीज कोलेस्ट्रॉल घटाने में रामबाण होते हैं.
हाइलाइट्स
- अलसी के बीज कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार हो सकते हैं.
- रोज एक चम्मच अलसी का पाउडर गुनगुने पानी के साथ लें.
- अलसी में ओमेगा-3, फाइबर और लिगनेन जैसे तत्व होते हैं.
Tips To Lower Cholesterol Quickly: हाई कोलेस्ट्रॉल से छुटकारा पाना आसान नहीं होता है. इसके लिए लोगों को रोज दवा लेनी पड़ती है और खान-पान का भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है. आजकल हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या कॉमन हो गई है, जो दिल की बीमारियों का प्रमुख कारण मानी जाती है. अगर आप भी कोलेस्ट्रॉल की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आपकी किचन में रखे छोटे-छोटे अलसी के बीज (Flaxseed) बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं. अगर आप अलसी के बीज का पाउडर बनाकर रोज एक चम्मच खाली पेट गुनगुने पानी के साथ लेना शुरू कर दें, तो कुछ ही दिनों में नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल बाहर निकल जाएगा. आयुर्वेद और मेडिकल साइंस दोनों में ही अलसी को कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में बेहद लाभकारी माना गया है.
कई रिसर्च बताती हैं कि अलसी के बीज में लिगनेन नामक तत्व होता है. यह एंटीऑक्सीडेंट है, जो कोलेस्ट्रॉल को ऑक्सीडाइज होने से बचाता है और आर्टरी ब्लॉकेज के खतरे को कम करता है. इसके अलावा अलसी में पाया जाने वाला ओमेगा-3 फैटी एसिड ट्राइग्लिसराइड्स को कम करता है और दिल की सूजन को घटाता है. 1 से 2 चम्मच पिसी हुई अलसी को सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ लें. इसे आप दाल, सब्जी, स्मूदी, या ओट्स में भी मिला सकते हैं. अलसी को पीसकर ही खाएं, क्योंकि साबुत अलसी शरीर में अच्छे से पच नहीं पाती है. इसकी वजह से अलसी का पाउडर ही लेना चाहिए.
अगर आप हाई कोलेस्ट्रॉल से परेशान हैं, तो अलसी के बीज आपके लिए एक प्राकृतिक और प्रभावशाली उपाय हो सकते हैं. इसे अपनी डेली डाइट में शामिल करके न सिर्फ दिल की सेहत सुधार सकते हैं, बल्कि पाचन और स्किन के लिए भी फायदे पा सकते हैं. अलसी के बीज फायदेमंद होते हैं, लेकिन एक दिन में 2 चम्मच से ज्यादा न लें. गर्भवती महिलाएं डॉक्टर की सलाह से ही अलसी के बीज का सेवन करें. ये बीज खाने के बाद पानी ज्यादा पिएं, क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है. अगर पानी कम पिएंगे, तो इससे पाचन तंत्र पर असर पड़ सकता है.

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
[ad_2]
Source link