[ad_1]
सार्स-कोव-2 (SARS-CoV-2) इंफेक्शन पुरुषों की एक गंभीर बीमारी को और ज्यादा बिगाड़ सकता है. हाल ही में किए गए एक अध्ययन में ये खुलासा हुआ. इस स्टडी के मुताबिक, पुरुषों में लोअर यूरिनरी ट्रैक्ट लक्षणों (lower urinary tract symptoms) यानी कि निचले मूत्र पथ के (LUTS) सिम्पटम्स में और ज्यादा दिक्कतें देखने को मिल सकती हैं.
दरअसल पुरुषों के लिए ये शब्द यानी LUTS खासतौर से इस्तेमाल किया जाता है और इसमें मूत्राशय, मूत्रमार्ग और पुरुषों में प्रोस्टेट से जुड़े समस्या और उनके लक्षण शामिल होते हैं. स्टडी की मानें तो 40 प्रतिशत से अधिक वृद्ध पुरुष इससे प्रभावित होते हैं. ‘जर्नल ऑफ इंटरनल मेडिसिन’ में इस बारे में एक डी हाल ही में प्रकाशित हुई है. यह स्टडी बताती है कि कोविड संक्रमण हेमट्यूरिया, यूटीआई की बढ़ती घटनाओं से जुड़ा है. (पढ़ें- Durga Visarjan 2023: कब है दुर्गा विसर्जन? इस साल दशहरा पर विदा नहीं होंगी मातारानी, जानें तारीख, समय और वाहन)
इस बारे में शोधकर्ताओं ने हांगकांग की सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के तहत यह स्टडी की. उन्होंने इसके लिए लोअर यूरिनरी ट्रैक्ट में बीमारियों के इलाज के लिए दवा खा रहे आदमियों पर यह स्टडी की. एलयूटीएस के लिए दवा खा रहे 17,986 पुरुषों को स्टडी करने में शामिल किया गया. इन लोगों में आधे को सार्स-कोव-2 संक्रमण था.
स्टडी में पाया गया कि जिन लोगों को सार्स-कोव-2 हो चुका था, उनके यूरिन रिटेंशन की दर दूसरों के मुकाबले काफी अधिक थी (4.55 प्रतिशत बनाम 0.86 प्रतिशत) और यूरिन में खून की दर भी ज्यादा पाई गई (1.36 प्रतिशत बनाम 0.41 प्रतिशत). वहीं यह भी पाया गया कि यूरिन में बैक्टीरिया (9.02 प्रतिशत बनाम 1.97 प्रतिशत) भी ज्यादा थे. (पढ़ें- शरद पूर्णिमा पर है चंद्र ग्रहण का साया, कब रखें खीर? जानें सही समय, लेकिन न करें यह गलती)
ये मूत्र संबंधी अभिव्यक्तियां कोविड-19 की गंभीरता की परवाह किए बिना हुईं. हांगकांग में प्रिंस ऑफ वेल्स अस्पताल की टीम ने कहा यह सार्स-कोव-2 इंफेक्शन के सबसे नुकसानदायक इस खास मामले में असर को दिखाने वाला सबसे बड़ा अध्ययन है.
.
Tags: COVID 19, Health tips, Life
FIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 11:24 IST
[ad_2]
Source link