हाइलाइट्स
गर्दन का कालापन दूर करने के लए आप शहद और नींबू की मदद ले सकते हैं.
कच्चे पपीते और दही की मदद से भी आप गर्दन को ग्लोइंग बना सकते हैं.
Neck Blackness Solution at Home: त्वचा को साफ-सुथरा और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए लोग कई चीजें ट्राई करते हैं. इसके बावजूद शरीर के कुछ हिस्से काले ही नजर आते हैं. कुछ लोगों की गर्दन भी ब्लैक (Neck blackness) हो जाती है. ऐसे में अगर काफी कोशिशों के बाद भी गर्दन की स्किन साफ नहीं हो रही है. तो कुछ बेहतरीन टिप्स ट्राई करके आप मिनटों में त्वचा पर निखार ला सकते हैं. दरअसल धूप, धूल और पसीने के कारण गर्दन की त्वचा काली पड़ जाती है. ऐसे में कई स्किन केयर टिप्स अपनाने के बाद भी त्वचा का कालापन दूर नहीं होता है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान घरेलू नुस्खे, जिनकी मदद से आप गर्दन की स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बना सकते हैं.
शहद और नींबू का इस्तेमाल करें
गर्दन का कालापन दूर करने के लिए आप शहद और नींबू की मदद ले सकते हैं. इसके लिए शहद में नींबू का रस मिलाकर गर्दन पर अप्लाई करें और कुछ समय बाद साफ पानी से धो लें. नियमित रूप से ये नुस्खा अपनाने पर गर्दन की त्वचा साफ और निखरी नजर आएगी.
ये भी पढ़ें: सर्द-गर्म इस मौसम में आसान नहीं है स्किन केयर, इस तरह से फेस पर लगाएं कॉफी बटर, मिलेंगे 4 बेहतरीन फायदे
हल्दी और दूध की मदद लें
हल्दी और दूध का इस्तेमाल करके भी आप गर्दन की स्किन को क्लीन कर सकते हैं. इसके लिए 1 चुटकी हल्दी में 1 चम्मच दूध और बेसन मिलाकर गर्दन पर लगाएं. अब पेस्ट सूखने के बाद इसे हाथों से रगड़कर छुड़ा दें. इससे गर्दन का कालापन धीरे-धीरे कम होने लगेगा.
ये भी पढ़ें: तुलसी के पत्तों से बनाएं नेचुरल टोनर, स्किन केयर में होगा फायदेमंद, त्वचा की समस्याओं से भी मिलेगी निजात
बेसन और नींबू ट्राई करें
गर्दन की ब्लैकनेस खत्म करने के लिए बेसन और नींबू का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है. इसके लिए 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर गर्दन पर लगाएं और सूखने के बाद इस पेस्ट को रगड़ते हुए रिमूव करें. इसके बाद गर्दन को साफ पानी से धो लें.
पपीते और दही का इस्तेमाल करें
कच्चे पपीते और दही की मदद से भी आप गर्दन को साफ कर सकते हैं. ऐसे में कच्चे पपीते को पीसकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट में दही और गुलाब जल मिलाकर गर्दन पर लगाएं और सूखने के बाद इसे छुड़ाकर साफ पानी से धो लें. इससे गर्दन की त्वचा ग्लोइंग बन जाएगी.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fashion, Lifestyle, Skin care
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 20:35 IST