ऐप पर पढ़ें
कोहरा और ठंड अब कहर ढा रहा है। पश्चिमी से लेकर पूर्वी यूपी तक लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। ठंड से सबसे अधिक परेशान बुजुर्ग और बच्चे हैं। इसी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने की घोषणा शुरू हो गई है। फिलहाल आजमगढ़ के जिलाधिकारी ने आठवीं तक के स्कूलों को अगले तीन दिन बंद रखने का आदेश जारी किया है। वहीं, बुलंदशहर में स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। यहां पर स्कूल सुबह दस बजे के बाद खोलने का आदेश दिया गया है।
आजमगढ़ के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर कुमार ने जिले के सभी प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल तक के विद्यालयों को 30 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। बीएसए ने बताया कि यह आदेश निजी विद्यालयों पर भी लागू होगा। आदेश का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
उधर, बुलंदशहर में बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के सभी स्कूलों के समय में परिर्वतन कर दिया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी बेसिक, प्राइवेट एवं अन्य बोर्ड के स्कूल सुबह 10 से लेकर दोपहर तीन बजे तक संचालित होंगे।
पिछले कुछ दिनों से जिले में सर्दी का सितम बढ़ गया है। कड़ाके की ठंड में सुबह के समय बच्चे स्कूल जा रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि ऐसे में जिले के सभी कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कूलों में समय परिर्वतन कर दिया है। सुबह दस से लेकर तीन बजे तक सभी बोर्ड के स्कूल संचालित होंगे। सभी बोर्डों के स्कूलों को नियमों का पालन करना होगा।
बेसिक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल भी इसी समय में संचालित होंगे, स्कूलों में प्रतिदिन निरीक्षण होगा और यदि कोई शिक्षक समय पर नहीं आएगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके अलावा बेसिक स्कूलों में 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश शासन के आदेश पर घोषित किया गया है। स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे। शिक्षक बच्चों को घरों के लिए वर्क देंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय का पूरा ध्यान रखते हुए शिक्षक अवकाश से एक दिन अवकाश से पहले सभी व्यवस्थाओं को जांच लें।