Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalकोहरे से उड़ानें प्रभावित, 53 हुई रद्द, कई ट्रेनें लेट, यहां देखें...

कोहरे से उड़ानें प्रभावित, 53 हुई रद्द, कई ट्रेनें लेट, यहां देखें लिस्ट


नई दिल्ली:

भारत के उत्तरी राज्यों में बेहद ठंड पड़ रही है. कुछ राज्यों में ठंड इतनी बढ़ गई है कि वहां का तापमान 2 डिग्री तक पहुंच गया है. इस सर्दी में कोहरे ने भी काफी परेशानी पैदा की है. कोहरे के आतंक के कारण सड़क पर चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार पर लगाम लग गई है और ट्रेनों की भी हालत खराब है. वहीं इसका असर उड़ानों पर भी देखने को मिल रहा है. जनवरी के दूसरे सप्ताह में बढ़ा कोहरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 5-6 घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं कई उड़ानें भी प्रभावित हो रही हैं. 

53 उड़ानें हुई रद्द

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को 120 उड़ानें प्रभावित हुई है. उड़ान सूचना प्रदर्शन प्रणाली ने बताया कि कोहरे और अन्य परिचालन कारणों से दिल्ली हवाई अड्डे पर 21 घरेलू आगमन, 16 घरेलू प्रस्थान, 13 अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और 3 अंतरराष्ट्रीय आगमन सहित कुल 53 उड़ानें विलंबित हुईं. कोहरे के कारण ये सिलसिला लगातार तीन दिनों से देखने को मिल रहा है. हवाईअड्डे पर उड़ानों में देरी के कारण यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

कई ट्रेनों की रफ्तार गई थम 

इसके साथ ही कोहरे का आतंक ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है.कोहरे के कारण ज्यादातर ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. मंगलवार को रानी कमलापति-हजरत निज़ामुद्दीन वंदे भारत और हावड़ा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित लगभग 30 ट्रेनें देरी से चलीं, जिससे कई यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फंसे रहे.

कोहरे से प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन संख्या 12413 अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 22437 प्रयागराज-आनंद विहार एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12225 आजमगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12801 पुरी-निजामुद्दीन पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 20171 रानी कमलापति- निज़ामुद्दीन वंदे भारत
ट्रेन संख्या 12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12309 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी

ट्रेन संख्या 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12426 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी

ट्रेन संख्या 12266 जम्मूतवी- दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो
ट्रेन संख्या 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments