Virat Kohli Batting: विराट कोहली की गिनती दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आतिशी पारी खेली और अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। लखनऊ के खिलाफ बड़ी पारी खेलते ही उन्होंने तीन बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। उनके आगे लखनऊ के गेंदबाज टिक ही नहीं पाए।
कोहली ने की आतिशी बल्लेबाजी
विराट कोहली बहुत ही शानदार लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने 44 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के लगाए हैं। उनका आईपीएल में ये 46वां अर्धशतक था। लखनऊ की टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाते ही विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने आईपीएल में 13 टीमों के खिलाफ 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, गौतम गंभीर, डेविड वॉर्नर और शिखर धवन ने 12-12 टीमों के खिलाफ ऐसा किया है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी:
विराट कोहली-13 टीम
डेविड वॉर्नर- 12 टीम
गौतम गंभीर-12 टीम
शिखर धवन-12 टीम
पावरप्ले में दिखाया दम
विराट कोहली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पारी की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। विराट कोहली ने पावरप्ले में 42 रन बनाए, जो कि आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। आईपीएल के इतिहास में पहली बार कोहली ने पावरप्ले में 40 से ज्यादा रन बनाए हैं। पावरप्ले में कोहली ने 3 छक्के और और चार चौके लगाए थे।
ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी
विराट कोहली लखनऊ की टीम के खिलाफ 61 रन बनाते ही आईपीएल 2023 में सभी टीमों के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ऋतुराज गायकवाड़ ये कारनामा कर चुके हैं।
सभी आईपीएल टीमों के खिलाफ विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर:
चेन्नई सुपर किंग्स-90 रन
दिल्ली कैपिटल्स- 99 रन
गुजरात टाइटंस- 73 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स-100 रन
मुंबई इंडियंस-92 रन
पंजाब किंग्स- 113 रन
राजस्थान रॉयल्स- 72 रन
सनराइजर्स हैदराबाद-93 रन
लखनऊ सुपर जायंट्स- 61 रन