हाइलाइट्स
स्टडी में दावा किया गया है कि जिस महिला में देर से मेनोपॉज होता है, वह 90 साल तक जीती हैं.
देर से पीरियड्स होना भी ज्यादा उम्र का एक कारण.
How Menopause Can Affect Your Life Expectancy: महिलाओं का जैविक क्लॉक पुरुषों की तुलना में ज्यादा जटिल होता है. हर महिलाओं में 12 से 15 साल के बीच पीरियड्स शुरू हो जाते हैं और यह प्रक्रिया प्रेग्नेंसी के कालचक्र को छोड़कर 40 से 50 साल की उम्र के बीच अनवरत चलती रहती है. जब 40 से 50 साल की उम्र में महिलाओं में पीरियड्स बंद हो जाते हैं तो इसे मेनोपॉज या रजोनिवृति कहते हैं. यह एक नेचुरल प्रोसेस है जिसमें कई हार्मोन में जबर्दस्त उतार-चढ़ाव होता है. पीरियड और मेनोपॉज शुरू होने का समय हर महिला में अलग-अलग होता है. कई रिसर्च में इस बात को प्रमाणित किया गया है कि महिलाओं की उम्र का सीधा संबंध पीरियड्स और मेनोपॉज से जुड़ा हुआ है. स्टडी में दावा किया गया है कि जिस महिला में पीरियड्स देर से शुरू होते हैं और देर से मेनोपॉज होता है, उस महिला की उम्र आराम से 90 साल तक पहुंच जाती है.
16 हजार महिलाओं पर अध्ययन
रायटर्स की खबर ने रिसर्च के हवाले से बताया है कि जिन महिलाओं में जल्दी पीरियड्स और मेनोपॉज शुरू हो जाता है, उन महिलाओं की तुलना में देर से पीरियड्स और मेनोपॉज को धारण करने वाली महिलाओं की उम्र कहीं ज्यादा होती है. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के सेन डियागो स्कूल ऑफ मेडिसीन के प्रमुख और इस शोध के लेखक अलाद्दीन शादयाब ने बताया कि लोग अक्सर इस बात को लेकर हैरान रहते हैं कि प्रजनन प्रक्रिया का संबंध किसी की उम्र से संबंधित है लेकिन अब तक ऐसी कोई रिसर्च नहीं हुई थी जिसमें इस बात को साबित की जा सके. यह पहली ऐसी रिसर्च है जिसमें विस्तार से महिलाओं के प्रजनन प्रक्रिया और उम्र का विश्लेषण किया गया है. इस अध्ययन में 16251 महिलाओं के प्रजनन प्रक्रिया का डाटा जुटाया गया.
50 साल में मेनोपॉज यानी 90 साल की जिंदगी
इस अध्ययन में शामिल 90 साल की उम्र तक जीने वाली महिलाओं की संख्या 8892 थी. इसलिए इनके प्रजनन संबंधी डाटा को जुटाना आसान हो गया. इस डाटा के विश्लेषण में पाया गया कि जिन महिलाओं का पीरियड 12 साल में शुरू हुआ, उनमें से सिर्फ 9 प्रतिशत महिलाओं की उम्र 90 साल तक पहुंची. वहीं जिन महिलाओं में पीरियड्स 50 साल की उम्र के बाद बंद हुए यानी 50 साल के बाद मेनोपॉज शुरू हुआ, उनमें 20 प्रतिशत से ज्यादा की उम्र आसानी से 90 साल तक पहुंच गई. वहीं जिस महिला में 40 साल के आसपास मेनोपॉज हुआ, उनमें से अधिकांश 90 साल से पहले ही मर गईं. हालांकि रिसर्च में अभी इस बात की पड़ताल नहीं की गई कि क्यों ज्यादा उम्र में मेनोपॉज वाली महिलाएं ज्यादा जीती हैं. शादयाब ने बताया कि इसका सटीक कारण तो अभी पता नहीं लेकिन संभवतः ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज्यादा उम्र में पीरियड और मेनोपॉज वाली महिलाएं ज्यादा हेल्दी रहती हैं जिसके कारण इनकी उम्र आसानी से 90 साल तक पहुंच जाती है.
इसे भी पढ़ें-आंतों में जमा गंदगी को क्लीन आउट कर देंगे ये 3 मामूली जूस, पेट के हर कोने में पहुंचेगी राहत, महीनों तक नहीं होगी दिक्कत
इसे भी पढ़ें-अपने बच्चों में हेल्दी खाने की आदत कैसे डालें? ये रहे 4 आसान तरीकें, शुरुआत में सीख लेंगे तो जंक फूड से दूर रहेंगे
.
Tags: Health, Health tips, Lifestyle, Women
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 15:47 IST