Tuesday, September 3, 2024
Google search engine
HomeSportsकौन हैं क्वेना मफाका? ऑक्शन लिस्ट आने के बाद जिनकी चारों तरफ...

कौन हैं क्वेना मफाका? ऑक्शन लिस्ट आने के बाद जिनकी चारों तरफ हो रही है चर्चा


Kwena Maphaka Youngest Player In IPL 2024 : आईपीएल 2024 में आपको कई नए नाम देखने को मिलने वाले हैं. मगर, इस बीच क्वेना मफाका ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है…

Sports Desk | Edited By : Sonam Gupta | Updated on: 11 Dec 2023, 11:00:44 PM

Kwena Maphaka Youngest Player In IPL 2024 (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

Kwena Maphaka Youngest Player In IPL 2024 : 19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला एरिना में दोपहर 2.30 बजे आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन होगा. इस नीलामी में 333 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है. लगभग एक सप्ताह पहले इंडियन प्रीमियर लीग ने इस नीलामी से जुड़ी सभी जानकारी का ऐलान कर दिया है. इस बीच क्वेना मफाका का नाम काफी चर्चा में आ गया है, क्योंकि वह इस ऑक्शन में शामिल होने वाले यंगेस्ट प्लेयर हैं. 

कौन हैं Kwena Maphaka ?

IPL 2024 के ऑक्शन के लिए लिस्ट जारी होते ही क्वेना मफाका का नाम काफी ट्रेंड करने लगा है. असल में वह अपकमिंग ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं. Kwena Maphaka साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं. उनका जन्म 8 अप्रैल 2006 में जोहनासबर्ग में हुआ. उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री नहीं की है. मगर, 2 फर्स्ट क्लास, 2 लिस्ट ए और 5 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 7,3, 6 विकेट लिए हैं. इसके अलावा अभी तक इंटरनेट पर क्वेना के बारे में कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं है और उनका विकिपीडिया पेज भी नहीं है. 

ये भी पढ़ें : Rishabh Pant : दिल्ली कैपिटल्स ने लगाया दिमाग, इस नए नियम के साथ IPL 2024 में खेलेंगे ऋषभ पंत !

मोहम्मद नबी सबसे उम्रदराज क्रिकेटर

जहां एक तरफ 17 साल के क्वेना मफाका IPL 2024 में शामिल होने वाले सबसे युवा क्रिकेटर हैं. वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी नीलामी में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर होंगे. नबी आईपीएल में अब तक सनराइजर्स हैदराबाबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे हैं. नबी ने पिछले सीजन 1 करोड़ की बेस प्राइज के साथ नाम ड्राफ्ट किया था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और वह अनसोल्ड रहे थे. अब देखने वाली बात है कि क्या इस बार नीलामी में उन्हें खरीददार मिलता है या एक बार फिर वह अनसोल्ड रहते हैं.

बताते चलें, IPL 2024 के ऑक्शन में 333 क्रिकेटर्स को शामिल किया गया है, जिसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं. वहीं, 2 एसोसिएट देशों से हैं. कुल कैप्ड खिलाड़ी 116 हैं और अनकैप्ड खिलाड़ी 215 हैं. नीलामी में मैक्सिमम 77 खिलाड़ियों को खरीददार मिल सकते हैं, क्योंकि इतने ही स्लॉट्स बाकी हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Rachin Ravindra : IPL 2024 ऑक्शन में उतरे रचिन रविंद्र, तो ये फ्रेंचाइजी लगाएगी सबसे बड़ी बोली




First Published : 11 Dec 2023, 11:00:44 PM








Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments