Wednesday, April 2, 2025
Google search engine
HomeSportsकौन है IPL 2024 का सबसे युवा और उम्रदाज खिलाड़ी? दोनों के...

कौन है IPL 2024 का सबसे युवा और उम्रदाज खिलाड़ी? दोनों के बीच है 24 साल का अंतर


नई दिल्ली:

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के आगाज होने में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 22 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच लीग का पहला मैच खेला जाएगा. फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हर साल की तरह इस साल भी इस टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेंगे. कभी सीनियर खिलाड़ियों का जादू देखने को मिलेगा तो वहीं युवा खिलाड़ी भी धमाल मचाते नजर आएंगे. पिछले सीजन रिंकू सिंह एक ओवर में 5 छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं. तो आइए आईपीएल 2024 में खेलने वाले एक सबसे उम्रदराज और एक सबसे युवा खिलाड़ी के बारे में जानते हैं.

आईपीएल 2024 का सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

इस सीजन कई ऐसे खिलाड़ी नजर आएंगे जो लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं. इनमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है. MS Dhoni 42 साल के हो गए हैं, लेकिन फिर भी वह आईपीएल खेलते हैं. वह आईपीएल के पहले सीजन यानी साल 2008 से ही इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल का चैंपियन बनाया है. वह अब तक 250 आईपीएल मैचों में 38.79 की औसत से 5082 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर भी हैं. उन्होंने आज तक विकेट के पीछे से 180 बार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024: MS Dhoni के बाद चेन्नई के कप्तान बनेंगे रोहित शर्मा? CSK के पूर्व खिलाड़ी ने ठोका दावा

आईपीएल 2024 का सबसे युवा खिलाड़ी

आईपीएल 2024 के सबसे युवा खिलाड़ी दिल्ली के अंगकृष रघुवंशी हैं. वह 5 जून को 19 साल के हो जाएंगे. उन्हें IPL 2024 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा है. अंगकृष 2022 में दक्षिण अफ्रीका में हुए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान सुर्खियों में आए थे. उन्होंने 2022 के वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने 6 मैचों में 46.33 की औसत से 278 रन बनाए, जिनमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments