Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeLife Styleक्या आपका मूलांक 9 है... तो जानें कितने भाग्यशाली हैं आप? ऐसे...

क्या आपका मूलांक 9 है… तो जानें कितने भाग्यशाली हैं आप? ऐसे निकालें अपना मूलांक 


विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. क्या आप जानते हैं जन्म मूलांक और इसके प्रभाव के बारे में. अगर नहीं, तो न्यूज़ 18 लोकल आज आपको इसकी पूरी जानकारी देगा. बिहार के पूर्णिया के पंडित दयानाथ मिश्र कहते हैं कि इंसान के जन्म के समय तिथि, महीना और साल बहुत मायने रखता है. इसके आधार पर उससे जुड़ी सारी जानकारी निकाली जा सकती है. मूलांक निकालने के लिए डेट ऑफ बर्थ को आपस में जोड़ा जाता है. आपको बताते हैं कि किस मूलांक का व्यक्ति कितना सर्वश्रेष्ठ होता है.

पंडित दयानाथ मिश्र बताते हैं कि 9 मूलांक के जातक सर्वश्रेष्ठ और पराक्रमी होते हैं. 9 मूलांक का जातक सर्वश्रेष्ठ है. वो कभी घटता नहीं है. जब आप 9 का पहाड़ा आप पढ़ेंगे तो दोनों अंकों को आपस में जोड़ेंगे तो उसका मूल अंक 9 होगा. मतलब साफ है कि 9 अंक किसी का लेता नहीं है, बल्कि वो देने वाला होता है. इसलिए 9 मूलांक अंक वाले व्यक्ति सबसे अधिक भाग्यशाली और प्रभावशाली होते हैं. वो महत्वपूर्ण होते हैं. वो व्यक्ति टूट जाते हैं, लेकिन झुकते नहीं. वो बात के बहुत पक्के होते हैं. वो सत्यवादी होते हैं. दृढ़ निश्चयी होते हैं. उनका महत्व समाज में बहुत ज्यादा होता है और पूर्ण सामाजिक गतिविधियों में होते परोपकारी होते हैं. उनको कभी कोई कष्ट नहीं होता.

कैसे जानें अपने नाम का मूलांक

पंडित जी कहते हैं कि मूलांक अंक जिस तारीख को जिसका जन्म होता है, अंग्रेजी तारीख के हिसाब से उसका वही मूलांक अंक होता है. मसलन किसी का जन्म अगर महीना के 1, 10, 19 या 28 तारीख को होता है तो उसका मूलांक अंक 1 होगा. उसी तरह, महीने के 11, 20 और 29 तारीख को जिसका जन्म होता है, उसका मूलांक 2 होगा. उसी तरह से 9 ,18, 27 को जन्म लेने वाले व्यक्ति का अंक और मूलांक 9 माना गया है.

इस फॉर्मूले से निकालें अपना मूलांक

यदि आपको अपना जन्म अंक मूलांक निकालना हो तो पंडित जी दयानाथ मिश्र कहते हैं कि किसी का अगर नाम राम है तो राम हिंदी का 27वां अक्षर है और आ कार स्वर्ण वर्ण का दूसरा अक्षर है और म व्यंजन वर्ण का 25वां अक्षर है. इस तरह दोनों को मिला कर आपस में जोड़ने पर 9 होगा. वही व्यक्ति का मूलांक होता है. राम का मूलांक 9 होगा. इसी तरह कोई भी जातक अपने  जन्म के तारीख से मूलांक जान सकता है.

Tags: Astrology, Bihar News in hindi, Local18, Purnia news, Zodiac Signs



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments