Home Life Style क्या आपकी तिजोरी सही दिशा में है? कहां रखें लॉकर ताकि कभी न हो धन की कमी? जानें सही दिशा और उपाय

क्या आपकी तिजोरी सही दिशा में है? कहां रखें लॉकर ताकि कभी न हो धन की कमी? जानें सही दिशा और उपाय

0
क्या आपकी तिजोरी सही दिशा में है? कहां रखें लॉकर ताकि कभी न हो धन की कमी? जानें सही दिशा और उपाय

[ad_1]

7Vastu Tips For Safe : हर इंसान चाहता है कि उसके पास धन की कमी न हो, जीवन में तरक्की मिले और उसका पैसा सुरक्षित भी रहे. घर में जहां आप अपना कैश, ज्वैलरी या ज़रूरी कागज़ात रखते हैं, वह जगह सिर्फ एक अलमारी नहीं होती बल्कि आपकी मेहनत और भविष्य की जमा पूंजी का केंद्र होती है. इसलिए वास्तु के अनुसार तिजोरी रखने की दिशा का बहुत महत्व है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

वेस्ट दिशा को क्यों माना गया है सबसे बेहतर?
वास्तु शास्त्र में वेस्ट यानी पश्चिम की दिशा को लाभ और प्रगति की दिशा माना गया है. यह दिशा लक्ष्मी और कुबेर जैसे धन के देवताओं से जुड़ी मानी जाती है. माना जाता है कि इस दिशा में रखी गई चीज़ों में बढ़त होती है, वह घटती नहीं. इसलिए अगर घर में रखी तिजोरी या सेफ को वेस्ट दिशा में रखा जाए, तो उसमें रखा पैसा धीरे-धीरे बढ़ता है, संपत्ति में इज़ाफा होता है और आर्थिक रूप से व्यक्ति मजबूत बनता है.

सेफ या तिजोरी रखने के कुछ आसान वास्तु टिप्स
1. दिशा का ध्यान रखें: तिजोरी को पश्चिम दिशा में रखें. यह दिशा प्रॉपर्टी, सेविंग और लाभ को बढ़ाने में मदद करती है.

2. तिजोरी का मुंह पूर्व या उत्तर की ओर होना चाहिए: जब आप तिजोरी खोलें, तो उसका दरवाज़ा पूर्व या उत्तर की तरफ खुले. इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है.

3. आसपास गंदगी न हो: तिजोरी के पास फालतू सामान, झाड़ू या टूटे-फूटे सामान न रखें. इससे धन की ऊर्जा रुक जाती है.

4. रोज़ाना दीपक जलाएं: जहां तिजोरी रखी है वहां रोज़ शाम को एक छोटा सा दीपक जलाएं. इससे धन की बरकत बनी रहती है.

5. तिजोरी में लक्ष्मीजी की तस्वीर रखें: मां लक्ष्मी की बैठी हुई मुद्रा में एक सुंदर सी तस्वीर या छोटा सा स्टिकर तिजोरी में रखने से भी शुभ फल मिलते हैं.

किन चीज़ों को तिजोरी में रखें और किन्हें नहीं
-तिजोरी में सिर्फ ज़रूरी चीज़ें रखें जैसे कैश, ज्वैलरी, चैकबुक, एफडी की कॉपी, ज़मीन-जायदाद के कागज़.
-उसमें दवाइयां, तांबे-पीतल के पुराने बर्तन या खराब मोबाइल जैसे अनुपयोगी सामान न रखें.

ध्यान देने वाली बातें
अगर किसी कारणवश वेस्ट दिशा में तिजोरी रखना मुमकिन नहीं है, तो दूसरी सबसे अच्छी दिशा उत्तर मानी जाती है. लेकिन उस स्थिति में भी वास्तु के अन्य नियमों का पालन ज़रूरी है.

[ad_2]

Source link