
[ad_1]
Last Updated:
अक्सर पति शिकायत करते हैं कि उनकी पत्नी हमेशा गुस्से में रहती है इसलिए उनका घर जाने का मन नहीं करता. जबकि अगर पत्नी गुस्सा हो तो इसमें पति का ही फायदा क्योंकि वह आपको सही दिशा में आगे बढ़ते हुए देखना चाहती है.

पत्नी अगर गुस्से में हो तो उन्हें प्यार से जवाब दें (Image-Canva)
हाइलाइट्स
- पत्नी का गुस्सा रिश्ते के लिए फायदेमंद है.
- गुस्सा दिखाना पत्नी की ईमानदारी और कमिटमेंट को दर्शाता है.
- पति को सब्र रखना चाहिए, इससे रिश्ता बैलेंस रहता है.
Why angry wife is good for you: क्या आपकी पत्नी जल्दी गुस्सा हो जाती है? आपकी हरकतों को देख रोकती-टोकती है तो आपको उनसे दूर भागने की जरूरत नहीं है. यह आपके रिलेशनशिप के लिए बेहद पॉजिटिव चीज है. अक्सर पत्नी जब गुस्से में होती है तो पति भी उन पर चिल्लाने लगते हैं, घर से निकल जाते हैं या नाराज होकर अलग बैठ जाते हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. पत्नी का गुस्सा आपके रिश्ते के लिए बेहद फायदेमंद है.
ये कमिटमेंट और केयर को दिखाता है
रिलेशनशिप एक्सपर्ट और मनोचिकित्सक प्रियंका श्रीवास्तव कहती हैं कि अगर कोई इंसान गुस्सा दिखाता है तो इसका मतलब है कि वह आपसे बेहद प्यार करता है और आपकी केयर करता है. अगर पत्नी पति पर गुस्सा करे तो यह उसके कमिटमेंट को दिखाता है. दरअसल रिलेशनशिप की यही खूबसूरती भी होती है. व्यक्ति उसी पर गुस्सा करता है जिसे वह अपना मानता है और उससे इमोशनली जुड़ा हुआ होता है. इसी जुड़ाव के कारण पति के बर्ताव या शब्दों का असर उन पर होता है और वह गुस्सा करने लगती हैं.
ऐसी पत्नी ईमानदार होती हैं
रिलेशनशिप में भरोसा और ईमानदारी का होना बेहद जरूरी है. जो कपल एक-दूसरे के साथ ईमानदार नहीं होते, उनका रिश्ता लंबे समय तक टिक नहीं पाता या उनके बीच हमेशा से दूरियां रहती हैं. ऐसे में जो पत्नी अपने पति पर गुस्सा करती हैं, वह उनके प्रति ईमानदार होती हैं. वह अपने इमोशन और विचारों को खुलकर बयान करती हैं. उन्हें किसी बात पर असहमति जताने में संकोच नहीं होता. जिस रिश्ते में कम्यूनिकेशन गैप नहीं होता और भावनाएं खुलकर बयां की जाती हैं, यह हेल्दी रिलेशनशिप की निशानी होती है.
पति अगर सॉरी बोल देंगे तो इससे पत्नी का गुस्सा जल्दी शांत होगा (Image-Canva)
पति को बनाना चाहती हैं बेहतर
हर महिला चाहती है कि उनका पति तरक्की करे, जिंदगी में हर तरह की मुसीबत से दूर रहे, उनकी सेहत हमेशा दुरुस्त रहे. ऐसे में अगर हस्बैंड कोई लापरवाही करता है और पत्नी उसे देखती है तो गुस्सा करना स्वाभाविक है. एक पत्नी हमेशा पति को बेहतर इंसान बनाना चाहती है. वह उनकी आदतों को सुधारने के लिए ही गुस्सा करती है.
रिश्ते में बनी रहती है ताजगी
अगर रिश्ते में हमेशा प्यार रहेगा तो वह बोरिंग लगने लगता है इसलिए कपल्स के बीच तकरार होना भी जरूरी है. इससे रिश्ते में ताजगी बरकरार रहती है. जो कपल रूठने-मनाने में एक-दूसरे को समय देते हैं, उनका रिश्ता बाकी कपल्स के मुकाबले ज्यादा मजबूत होता है. उनके लिए यह यादगार पल भी बन जाते हैं. हर बार गुस्से के बाद वह एक-दूसरे के और करीब महसूस करते हैं. इससे उनके बीच प्यार के साथ आपसी समझ बढ़ती है.
पति रखें सब्र
अगर पत्नी गुस्सा करे तो पति को चुप रहना चाहिए. इसी में उनकी समझदारी है. शांत रहने से उनका गुस्सा नहीं बढ़ता और लड़ाई नहीं होती. धैर्य रखने से रिश्ता भी बैलेंस रहता है. इससे पत्नी को लगता है कि पति उनकी इज्जत करता है और वह अपने रिश्ते से खुश रहती हैं. वहीं जब वह गुस्सा करें तो पति को यह समझने की कोशिश करनी चाहिए कि उनके गुस्से के पीछे कारण क्या है और अगर वजह गलत नहीं है तो खुद को सुधारने की कोशिश करनी चाहिए. इससे पत्नी दोबारा गुस्सा नहीं करेगी.
Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU…और पढ़ें
Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU… और पढ़ें
[ad_2]
Source link