ऐप पर पढ़ें
स्कूल लाइफ में बच्चों को कई सारे सब्जेक्ट एक साथ पढ़ाए जाते हैं। ऐसे में ये जरूरी नहीं कि बच्चों का इंटरेस्ट सभी सब्जेक्ट में एक बराबर हो। कुछ सब्जेक्ट ऐसे होते हैं जो बच्चों को बोरिंग लग सकते हैं। अगर आपके बच्चे को कोई सब्जेक्ट बोरिंग लगता है तो उसकी तरफ कम ध्यान देता है। ऐसे में वह इन विषयों में कमजोर हो सकता है। दरअसल, स्कूल में अक्सर कुछ बच्चे मैथ और साइंस जैसे टेक्नीकल सब्जेक्ट में तेज होते हैं. वहीं, कुछ बच्चों को हिस्ट्री और भूगोल जैसे सब्जेक्ट पढ़ने में मजा आता है। ऐसे में बच्चों के कमजोर विषय को मजबूत बनाने के लिए सबसे पहले उन सब्जेक्ट में उनका इंटरेस्ट बनवाना होगा। यहां कुछ तरीके हैं जो आपको काम आ सकते हैं।
टाइम टेबल बनाएं- किसी बोरिंग सब्जेक्ट में बच्चे का इंटरेस्ट बढ़ाना चाहते हैं तो उसका टाइम टेबल सेट कराएं। टाइम टेबल में उन सब्जेक्ट को भी शामिल करवाएं जिससे पढ़ने से बच्चा कतराता है।
इंटरेस्ट बनवाएं- आपको बच्चों को पढ़ाते समय उनका इंटरेस्ट डेवलप करना चाहिए। अगर बच्चे को किसी सब्जेक्ट में रुचि नहीं है तो वह उसे मन लगाकर नहीं पढ़ेगा। ऐसे में किसी बोरिंग सब्जेक्ट को पढ़ाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप गेम्स के साथ-साथ पढ़ाई करवाएं। इससे उनका इंटरेस्ट डेवलप होगा और साथ ही वह पढ़ाई करते समय बोर नहीं होंगे।
ब्रेक लें- बच्चे को जो सब्जेक्ट बोरिंग लगता है तो उसे पढ़ाते समये कुछ देर का गैप लें। इसके लिए 25 मिनट तक पढ़ाई करें और अगले पांच मिनट कॉफी या कुछ स्नैक्स बनाने में बिताएं। अगर आप इस तरह से किसी सब्जेक्ट को पढ़ाएंगे तो बच्चे को बोरियत नहीं होगी।
नॉर्मल रहें- जब कोई सब्जेक्ट बोरिंग लगता है तो बच्चे उसे समझने में काफी समय लेते हैं। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि एक ही बार में बच्चे को समझ नहीं आ रहा है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वह मूर्ख है, बल्कि ये एक कॉमन बात है। इसलिए नॉर्मल रहे।
हर समय मोबाइल देखने के लिए रोता है बच्चा? लत खत्म करने के लिए ट्राई करें ये तरीके