Home National क्‍या आपके स्‍मार्टफोन पर आया इमरजेंसी अलर्ट? जानें क्‍या है इसका मतलब

क्‍या आपके स्‍मार्टफोन पर आया इमरजेंसी अलर्ट? जानें क्‍या है इसका मतलब

0
क्‍या आपके स्‍मार्टफोन पर आया इमरजेंसी अलर्ट? जानें क्‍या है इसका मतलब

[ad_1]

नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को कई स्मार्टफोन पर टेस्ट फ्लैश भेजकर अपनी आपातकालीन चेतावनी प्रणाली (Emergency Alert System) का परीक्षण किया. यूजर्स ने अपने फोन पर ‘इमरजेंसी अलर्ट: गंभीर’ फ्लैश के साथ एक तेज बीप सुनी. इसके साथ ही मैसेज में बताया गया कि ‘यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक सैंपल टेस्‍ट मैसेज है. कृपया इस संदेश को अनदेखा कर दें क्योंकि आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है.

दरअसल, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा यह संदेश टेस्ट पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है.’

इमरजेंसी अलर्ट से घबराएं नहीं, ये मैसेज सरकार की ओर से भेजे गए हैं
इमरजेंसी अलर्ट में अचानक से एक नोटिफिकेशन मोबाइल फोन के स्‍क्रीन पर आ जाती है और यह करीब 30 सेकंड तक डिस्‍प्‍ले में होती है. जैसे ही यह स्‍क्रीन पर आती है तब फोन वाइब्रेट होने लगता है और रिंगटोन बजने लगती है. ऐसा तब तक होता है, जब तक आप मैसेज पढ़ नहीं लेते. जब उसमें मौजूद OK का बटन दबा देते हैं तो यह रिंगटोन बंद हो जाती है. ऐसे मैसेज सरकार की ओर से भेजे जा रहे हैं. इनसे घबराने की बात नहीं है. यह लोगों को जागरूक करने के लिए हैं और सभी उपभोक्‍ताओं को ऐसे मैसेज मिल सकते हैं.

आपदाओं से निपटने के लिए बेहतर ढंग से तैयारी हो
दूरसंचार विभाग के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम ने कहा कि मोबाइल ऑपरेटरों और सेल प्रसारण प्रणालियों की इमरजेंसी अलर्ट प्रसारण क्षमताओं की दक्षता और प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर ऐसे परीक्षण किए जाएंगे. सरकार, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ काम कर रही है ताकि भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने के लिए बेहतर ढंग से तैयारी हो सके.

Tags: Alert, Emergency, Government of India

[ad_2]

Source link