हाइलाइट्स
अगर बिना वजह अक्सर पसीना आता है तो यह डायबिटीज या प्री-डायबिटीज के संकेत हो सकते हैं.
डायबिटीज के मरीजों के हाथ और पैरों में झुनझुनी और सुन्नापन की शिकायत रहती है.
Excessive Sweating early sign of Diabetes: डायबिटीज पूरी दुनिया में लोगों को परेशान करने लगा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक विश्व में 42.2 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं. डायबिटीज के कारण हर साल 15 लाख लोगों की मौत होती है. हालांकि हमारे लिए चिंता की बात यह है कि यह बीमारी हमारे यहां भी तेजी से पनपने लगी है. वर्तमान में करीब 8 करोड़ भारत के लोग डायबिटीज से पीड़ित है और अनुमान के तहत 2045 तक 13.5 करोड़ लोग यहां डायबेटिज से पीड़ित होंगे.
इसलिए भारत को डायबेटिक कैपिटल ऑफ वर्ल्ड कहा जाने लगा. डायबिटीज की शुरुआत में पहचान मुश्किल है. इसके लक्षण बहुत कम मामलों में ही दिखते हैं. हालांकि कुछ संकेतों से यह समझा जा सकता है कि डायबिटीज होने वाला है या प्री-डायबेटिक कंडीशन में कुछ संकेत दिखने लगते हैं. इन्हीं में पसीना आना पहला लक्षण माना जा सकता है.
ज्यादा पसीना के कारण
वेरीवेलहेल्थ वेबसाइट के मुताबिक अगर बहुत ज्यादा गर्मी या बहुत ज्यादा शारीरिक श्रम की वजह से पसीना आता है तो कोई चिंता की बात नहीं है लेकिन अगर बिना वजह अक्सर पसीना आता है तो यह डायबिटीज या प्री-डायबिटीज के संकेत हो सकते हैं. रिसर्च के मुताबिक डायबिटीज पीड़ित लगभग 84 प्रतिशत लोगों को ज्यादा पसीना आने की परेशानी होती है. इन लोगों में अधिकांश को गर्दन के नीचे ज्यादा पसीना आता है. दरअसल, डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर बहुत तेजी से उपर-नीचे होता है, इस कारण जब शुगर बहुत डाउन हो जाता है तो पसीना अपने आप निकलने लगता है.
वहीं जो लोग डायबेटिक होते हैं वे मीठा खाना एकदम छोड़ देते हैं. यही कारण है कि शरीर में तेजी के साथ शुगर या ग्लूकोज की कमी होने लगती है. जब ग्लूकोज की कमी होती है तो शरीर में ज्यादा पसीना आता है. हालांकि खाने-पीने के बाद जब शुगर लेवल थोड़ा बढ़ता है तो फिर स्थिति सही हो जाती है. इसके अलावा भी पसीना आने के बहुत से कारण हैं.
डायबिटीज के अन्य लक्षण
1. ज्यादा प्यास लगना-मायो क्लिनिक के मुताबिक प्री-डायबेटिक कंडीशन में प्यास ज्यादा लगती है.
2.जल्दी-जल्दी पेशाब होना-अगर किसी को डायबिटीज होने वाला होता है या डायबिटीज हो जाता है तो उसे बहुत जल्दी-जल्दी पेशाब लगता है. पेशाब को वह बर्दाश्त नहीं कर पाता है.
3.भूख लगना-डायबेटिक कंडीशन में भूख भी बहुत लगती है.
4.थकान-प्री-डायबेटिक कंडीशन में बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी हो जाती है.
5.दिखाई कम देना-डायबिटीज मरीजों को आंखों की भी परेशानी हो जाती है.
6.हाथ-पैर में झुनझुनी-डायबिटीज के मरीजों के हाथ और पैरों में झुनझुनी और सुन्नापन की शिकायत रहती है.
7. इंफेक्शन-डायबिटीज मरीजों का जल्दी-जल्दी इंफेक्शन लग जाता है.
.
Tags: Blood Sugar, Diabetes, Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : June 14, 2023, 21:22 IST