राजकुमार सिंह/वैशाली. छेना, मैदा और खोए से तैयार गुलाब जामुन तो आपने खूब खाया होगा. लेकिन आज हम आपको जिस चीज से बने गुलाब जामुन के बारे में बताने जा रहे हैं, इससे बनी सब्जी या अचार ही इससे पहले आपने खाया होगा.
जी हां, हम बात कर रहे हैं मशरूम के गुलाब जामुन की. जिसे खाने के लिए सोनपुर मेला में सुनीता के स्टॉल पर लोगों की भीड़ जुट रही है. अपने आप में इस नए डिश के बारे में जानने की भी उत्सुकता जहां लोगों को सुनीता के स्टॉल तक खींचकर लाता है, गुलाब जामुन खाकर लोग इसके टेस्ट की दाद देते हुए घर भी ले जाते हैं. सुनीता के स्टॉल से आप 20 रुपए में गुलाब जामुन, 10 रुपए में चॉकलेट और 20 रुपए में 5 पीस बिस्कुट खरीद सकते हैं.
पति की नौकरी छूट जाने के बाद शुरू किया काम
दरअसल,वैशाली जिले के लालगंज की रहने वाली संगीता के पति की वर्ष 2016 में नौकरी चली गई थी. तब उसके पास आजीविका का कोई साधन नहीं था. जबकि घर में तीन बेटी सहित चार बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ घर का खर्चा चलाने में भी परेशानी हो रही थी. इसके बाद बाद संगीता ने मशरूम से मिठाई और अन्य सामान बनाने का प्रशिक्षण लिया.
सुनीता ने जब से मशरूम का गुलाब जामुन बनाना शुरू किया, देखते ही देखते लोगों की पहली पसंद बन गया. यही वजह है कि आज संगीता कई शॉपिंग मॉल में भी मशरूम के गुलाब जामुन की सप्लाई करती है. साथ ही सरकारी और गैर सरकारी मेले में अपना स्टॉल भी लगाती है.
मशरूम प्रोडक्ट बेचकर तीन बेटियों को बनाया इंजीनियर
इस बार सोनपुर मेले भी संगीता ने अपना स्टॉल लगाया है. जहां बड़ी संख्या में लोग मशरूम का गुलाब जामुन, बिस्कुट और चॉकलेट खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. संगीता बताती हैं कि मशरूम से बने सामान को बेचकर ही उन्होंने अपनी दो बेटी को बीटेक और एक बेटी को एमटेक कराया है.
घर का सारा खर्च भी आसानी से निकल जाता है. उन्होंने बताया कि वह गांव की महिलाओं को रोजगार भी देती है. वे महिलाएं संगीता के लिए मशरूम के प्रोडक्ट तैयार करती हैं. संगीता बताती हैं कि मशरूम का गुलाब जामुन स्वास्थ्यवर्धक है. इसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन के साथ-साथ कार्बोहाइड्रेट भी रहता है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है.
.
Tags: Bihar News, Food 18, Local18, Vaishali news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 14:55 IST