हाइलाइट्स
कर्नाटक के कुर्ग हिल स्टेशन को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है.
कुर्ग हिल स्टेशन में घूमने लायक कई पर्यटन स्थल हैं.
यहां की हरी-भरी वादियां पर्यटकों का मन मोह लेती हैं.
Scotland Of India Coorg Travel: देश में घूमने के कई रमणीय स्थल हैं. देशभर में कई ऐसे जू, वाइल्ड लाईफ सफारी, समुद्री किनारे, वन अभयारण्य, हिल स्टेशन आदि मनोरम स्थल हैं, जहां जाकर आप सुकून पा सकते हैं. प्रकृति के सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं. कई लोग घूमने के लिए विदेशों तक में जाते हैं. हिंदुस्तान में पर्यटन का आनंद लेने के लिए दुनियाभर के लोग आते हैं. भारत में कई कई ऐसे खूबसूरत पहाड़ और समुद्री किनारे हैं, जिनकी तुलना विदेशों में स्थित बड़े पर्यटन स्थलों से की जाती है. ऐसा ही एक हिल स्टेशन कर्नाटक में हैं, जिसकी तुलना स्कॉटलैंड से की जाती है.
कर्नाटक राज्य में एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है. इस हिल स्टेशन का नाम कुर्ग हिल स्टेशन है. कुर्ग एक बेहतरीन हिल स्टेशन है, जिसकी हरी भरी वादियां मनोहक हैं. यही वादियां कुर्ग को टूरिस्ट स्पॉट के लिहाज से एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाती हैं. कुर्ग में सूर्यास्त देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ लगती है, यहां से हरी-भरी घाटी और धुंध में छिपे पहाड़ों का सौंदर्य देखते ही बनता है. कुर्ग कॉफी उत्पादन के लिए देश का बड़ा केंद्र है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल जाएं तो इन 7 जगहों का जरूर करें दीदार, संस्कृति और प्रकृति का दिखेगा संगम, यात्रा हो जाएगी यादगार
कुर्ग के पर्यटन स्थल
कर्नाटक का कुर्ग हिल स्टेशन दुनियाभर में काफी मशहूर है. कुर्ग के आस-पास घूमने के लिए बेहतरीन जगहें हैं. प्राकृतिक सुंदरता, चारों तरफ हरियाली और पहाड़ की चोटी से घिरा कुर्ग सैलानियों के लिए स्वर्ग के समान है. कुर्ग में ऐबे फॉल्स, इरुप्पु फॉल्स, नालबंद पैलेस, राजा की गुंबद, बारापोल नदी में राफ्टिंग और क्वाड बाइकिंग सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र है. कुर्ग एक खूबसूरत पहाड़ी नगर है. यहां पर स्थित महल, किला, ओंमकारेश्वर मंदिर, राजा की सीट और एबी वॉटरफॉल्स बहुत प्रसिद्ध हैं.
कुर्ग में पर्यटकों का मन बहलाने के लिए कई जगह हैं. उनमें से दुबारे एलिफेंट कैंप एक है. हाथियों को पालने और प्रशिक्षित करने के लिए इस कैंप को बनाया गया है. यह कैंप कावेरी नदी के तट पर बसा है. यहां एक छोटी सी बोट राइड के जरिए पहुंचा जा सकता है. दुबारे एलिफेंट कैंप पहुंचते ही पता लग जाता है कि यह हाथियों की बहुलता वाला इलाका है.
ये भी पढ़ें: गर्मी में हिल स्टेशन घूमने जाने का बनाएं प्लान तो नैनीताल हो सकता है शानदार ऑप्शन, यात्रा होगी यादगार
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Tour and Travels, Travel
FIRST PUBLISHED : April 24, 2023, 09:28 IST