रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा में आनंद मेला लगा. इस मेले में एक से बढ़कर एक खूबसूरत और तरह तरह के आइटम आए हैं.लेकिन सबका ध्यान खींच रहे हैं-गमछा और रद्दी कपड़े से बने खूबसूरत गहने. गहने देखते ही लोग फौरन कलाकार के बारे में पूछने लगते हैं.
ये गहने बनाए हैं विभा चक्रवर्ती नाम की कलाकार ने. विभा बचपन से ये कलाकारी कर रही हैं. ये शौक उन्हें अपनी मां से लगा. घर में मां सिलाई कढ़ाई करती थीं. उसमें से छोटी मोटी कतरन बच जाती थीं. विभा उन कपड़ों को सिलकर कुछ नया बनाने की कोशिश करती थीं. धीरे धीरे हुनर ने रफ्तार पकड़ ली और फिर विभा एक से बढ़कर एक खूबसूरत गहने बनाने लगे.
गमछे से गले का हार
विभा की कलाकारी देखकर आप कह उठेंगे वाह. विभा ने बड़ी खूबसूरती के साथ गमछे से गले का नेकलेस और चोकर बनाया है.लकड़ी,मोती और बांस का इस्तेमाल करके उन्होंने नेकलेस तैयार किया है. गमछा से खूबसूरत डिजाइन बनाई गई हैं. इसके अलावा खूबसूरत चोकर भी उन्होंने बनाया है जिसमें ऑक्सिडाइज मेटल से खूबसूरत झालर बने हुए हैं.
छोटी छोटी चीजों से बड़ी कलाकारी
इसके अलावा आपको विभा के हाथ की खूबसूरत इयररिंग्स भी देखने मिलेंगी. इयररिंग्स पर भी गमछे और रद्दी कपड़े का इस्तेमाल किया गया है. इसमें छोटे-छोटे मोती लगाए गए हैं जो कलाकारी में चार चांद लगा रहे हैं. विभा बताती हैं घर में बैठे-बैठे सोचा क्यों ना कुछ ऐसा काम किया जाए जिसे दुनिया के सामने भी दिखा सकें और इससे अच्छी खासी आमदनी भी हो जाए.
ये भी पढ़ें- राम दो बार आए थे यहां, वाल्मिकी-कालिदास और भवभूति ने भी किया उल्लेख, सीता और लव-कुश से कनेक्शन
पति ने दिया साथ
विभा ने बताया आज मैं अपने पैरों पर खड़ी हूं आज ज्वेलरी बेचकर इतनी आमदनी हो जाती है कि मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं एक आत्मनिर्भर महिला हूं.मेरे पति एक प्राइवेट जॉब करते हैं. उन्होंने मेरा बहुत सहयोग किया.उन्होंने कहा तुम कर सकती हो और तुम्हें इस पर और अच्छे से काम करना चाहिए. इस पर तुम्हें और समय देना चाहिए.
जैसी जरूरत वैसी ज्वेलरी
विभा फिलहाल मेलों में अपने स्टॉल लगाती हैं. ऑनलाइन भी उनकी बनायी ज्वेलरी उपलब्ध रहती है. अगर लोग चाहें तो शादी या किसी अन्य कार्यक्रम के लिए ज्वेलरी को कस्टमाइज भी करवा सकते हैं. विभा की खास बात ये है कि वो आपकी पसंद और जरूरत के मुताबिक भी ज्वेलरी डिजाइन कर लेती हैं.
ला
विभा के बनाए गहने बेहद वाजिब दाम पर उपलब्ध हैं. एक ज्वेलरी की कीमत 50 रुपए से शुरू होती है. गमछा से बने नेकलेस डेढ़ सौ से 200 के रेंज में मिल जाएंगे. अगर आपको घर बैठे गहने चाहिए तो इस नंबर पर 7903426034 संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 19:08 IST