Home Life Style क्या आप भी रसोई घर की 4 वस्तुएं देते हैं उधार, हो जाएं सतर्क, बन सकते हैं कंगाल

क्या आप भी रसोई घर की 4 वस्तुएं देते हैं उधार, हो जाएं सतर्क, बन सकते हैं कंगाल

0
क्या आप भी रसोई घर की 4 वस्तुएं देते हैं उधार, हो जाएं सतर्क, बन सकते हैं कंगाल

[ad_1]

हाइलाइट्स

रसोई घर की कई वस्तुएं ऐसी हैं, जिन्हें दान में नहीं देना चाहिए.
ऐसा करने से आपके ऊपर कंगाली छा सकती है.

Vastu Tips For Kitchen : दान और पुण्य करना सनातन धर्म में बेहद शुभ माना जाता है, परंतु रसोई घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिनका दान भूलकर भी मनुष्य को नहीं करना चाहिए. इन चीजों का दान मनुष्य के लिए कंगाली की वजह बन सकता है. हम सभी के घर में रसोई को मुख्य हिस्सा माना जाता है. यहां देवी अन्नपूर्णा का वास होता है. यदि रसोई घर में बरकत बनाए रखना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र में बताए गए कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें करने से बचना चाहिए. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं रसोई घर से कौन सी ऐसी चार चीजें हैं, जिन्हें दान करने से बचना चाहिए.

हल्दी

औषधिय गुणों से भरपूर हल्दी हमारे खाने को न सिर्फ रंग देती है, बल्कि इसमें पाया जाने वाला एंटीबायोटिक तत्व हमारे शरीर के लिए बेहद लाभकारी होता है. वहीं बात करें ज्योतिष शास्त्र की तो देवगुरु बृहस्पति से इसका संबंध माना जाता है. यदि आपके घर में हल्दी खत्म हो जाए तो ये गुरु दोष का भी संकेत माना जाता है. घर में गुरु दोष लग जाए तो धन हानि शुरू हो जाती है. हल्दी के खत्म होने से करियर में मिलने वाली सफलता असफलता में बदल सकती है, इसलिए भूलकर भी ना तो हल्दी उधर लेनी चाहिए और ना ही किसी को हल्दी देनी चाहिए.

यह भी पढ़ें – सुबह उठते ही करें 4 काम, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

चावल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चावल का संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता है. यदि आपके घर में चावल खत्म हो गया है तो ये दर्शाता है कि आपके घर में शुक्र दोष लगने वाला है, जिसकी वजह से पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना शुरू हो जाता है. दांपत्य जीवन में मनमुटाव आने लगता है. कोशिश करें रसोई घर से कभी भी चावल खत्म ना हो पाए. इसके अलावा चावल का दान करना तभी सर्वश्रेष्ठ होता है, जब आपके पास भरपूर मात्रा में चावल हो.

नमक

वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई घर से कभी भी नमक खत्म नहीं होना चाहिए. यदि नमक खत्म हो जाता है तो पापी ग्रह राहु की दृष्टि आपके ऊपर पड़ने लगती है. आपके जीवन में अनेक तरह की समस्याएं आने लगते हैं, क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में नमक को राहु का पदार्थ माना जाता है. इसके अलावा भूलकर भी ना तो किसी को नमक दान में देना चाहिए और ना ही किसी से उधार लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें – कुंडली में बुध और राहु की युति शुभ या अशुभ, जातक के जीवन पर कैसा होता है असर, जानेंगे 12 भाव के अलग-अलग फल

सरसों का तेल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सरसों के तेल का संबंध शनि ग्रह से माना गया है. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि कभी भी रसोई घर से सरसों का तेल खत्म नहीं होने देना चाहिए. यदि किचन से सरसों का तेल खत्म हो जाता है तो शनि देव का प्रकोप बढ़ सकता है, इसलिए तेल खत्म होने के पहले ही उस डिब्बे को रिफिल कर लेना चाहिए. इसके अलावा भूलकर भी सरसों का तेल मंगलवार और शनिवार के दिन घर नहीं लाना चाहिए ना ही इन दो दिनों में सरसों का तेल दान करना चाहिए.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Vastu tips

[ad_2]

Source link