Home Life Style क्‍या आप भी लगाते हैं दरवाजे पर गणेश जी की मूर्त‍ि? लेकिन घर में मच रहा है क्‍लेश, आज ही कर लें ये उपाय

क्‍या आप भी लगाते हैं दरवाजे पर गणेश जी की मूर्त‍ि? लेकिन घर में मच रहा है क्‍लेश, आज ही कर लें ये उपाय

0
क्‍या आप भी लगाते हैं दरवाजे पर गणेश जी की मूर्त‍ि? लेकिन घर में मच रहा है क्‍लेश, आज ही कर लें ये उपाय

[ad_1]

Home Entrance Vastu Tips: आपने देखा होगा कई फ्लैट्स के दरवाजों पर या बड़े-बड़े घरों के बाहर गणेश जी की पेट‍िंग्‍स लगाई जाती है. कई लोग भी यह अक्‍सर कह देते हैं कि घर के दरवाजे पर भगवान की तस्‍वीर लगाना सही है. लेकिन क्‍या ऐसा कर के आप कोई गलती तो नहीं कर रहे? क्‍या सही में घर के बाहर दरवाजे पर गणेश जी की प्रतिमा लगानी चाहिए? क्‍या वास्तु के हिसाब से ऐसा करना सही है? द‍िल्‍ली न‍िवासी ज्योतिषी एवं वास्तु व‍िशेषज्ञ श्रृति खरबंदा ने बताया कि आखिर भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर घर के दरवाजे पर लगानी चाहिए या नहीं. साथ ही उन्‍होंने ये भी बताया कि घर में गणेश जी की मूर्त‍ि क‍िस ह‍िस्‍से में रखना वास्‍तु के अनुसार अच्‍छा होता है.

वास्‍तु में शुभ-अशुभ जैसा कुछ नहीं
वास्‍तु लक्ष्‍य उन्मुख होता है. वास्‍तु आपके लक्ष्‍य के आधार पर तय होता है. सबसे पहली बात कि हर घर का अपना एक अलग कुंडली के अनुसार अलग वास्तु होता है. वास्‍तु में शुभ-अशुभ जैसा कुछ नहीं होता. अब बात करें गणेश जी की प्रतिमा या मूर्त‍ि या पेंट‍िंग दरवाजे पर होनी चाहिए या नहीं तो इसके ल‍िए जरूरी है उनके प्रतीकात्‍मक रूप को समझने की. आप सभी ने मां पार्वती और शिव की कथा सुनी होगी, जब मां पार्वती ने पुत्र गणेश को अपना द्वारपाल बनाया था. द्वारपाल बने गणेश ने पार्वती जी के पति श‍िवजी को ही घर में नहीं आने द‍िया था. इसके बाद श‍िवजी ने क्रोध में आकर क्‍या क‍िया था, वो हम सब को पता है.

'ॐ श्रीं गं सौम्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा।' भगवान गणेश को समर्पित यह मंत्र समाज में मान प्रतिष्ठा दिलाता है. इस मंत्र का भी 108 बार जाप करना चाहिए. पूजा के दौरान इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति की नौकरी की समस्या तुंरत हल हो जाती है. साथ ही तरक्की के द्वार खुलते हैं.  (Image- Canva)

गणेश जी को द्वारपाल की तरह नहीं रखना चाहिए.  (Image- Canva)

क्‍या कहता है ज्‍योत‍िष
तीसरा अहम बिंदू है कि ज्‍योत‍िष इस बारे में क्‍या कहता है. क्‍या ज्‍योत‍िष के अनुसार गणेश जी की प्रतिमा दरवाजे पर होनी चाहिए या नहीं, तो ज्‍योत‍िष में गणेश जी केतु ग्रह का प्रतीक माने जाते हैं. वह रिद्धि-सिद्धि का प्रतीक हैं, मानसिक स्पष्टता का प्रतीक हैं. गणेश जी हमें भ्रम से दूर रखते हैं. सबसे अहम बात ये है कि गणेश जी हमारे धर्म में पूजनीय हैं, वह प्रथम पूज्‍य देवता हैं. ऐसे में अगर हम प्रैक्टिकल होकर भी समझें तो हिंदू मान्यताओं के मुताबिक गणेश जी गजमुख हैं, तीव्र बुद्धि और स्मरण शक्ति के प्रतीक हैं. तो क्‍या हमें अपने देवता को घर के बाहर रखना चाहिए? किसी भी पूजनीय प्रतिमा को घर से बहार नहीं रखा जाता.

वास्‍तु व‍िशेषज्ञ, श्रृति खरबंदा बताती हैं, ‘हम दरवाजे पर नजरबट्टू लगाते हैं ताकि नेगेटिविटी अंदर न आए. गणेश जी को भी विघ्नहर्ता कहते हैं यानी उन्‍हें भी इसल‍िए लगाया जाता है कि व‍िघ्‍न घर में न आएं. लेकिन जरूरी नहीं है कि आप नजरबट्टू की तरह गणेश जी को भी दरवाजे पर लगाएं. वास्‍तु के अनुसार ज‍िस बात का आपको ध्‍यान रखना चाह‍िए, वो ये है कि आपके घर का मुख्‍य द्वार बड़ा होना चाहिए, वह भव्‍य होना चा‍हिए. दरवाजे के कोने में कहीं हम काले रंग का कुछ नजरबट्टू रख सकते हैं. हमने कई मामलों में ऐसा देखा है कि गणेश जी की मूर्त‍ि घर के बाहर लगाने वाले घरों में 1 से डेढ़ साल के भीतर गृह क्‍लेश जैसी स्‍थ‍िति बन जाती है. इतना ही नहीं, कई बार तो पुल‍िस के चक्‍कर भी लगाने पड़ते हैं.

घर में कहां व‍िराजमान करने चाहिए गणेश जी
गणेश जी उत्तर पूर्व दिशा का प्रतिनिधित्व करते हैं, उनको वहीं पर रखना चाहिए. घर के अंदर क्रिस्टल के गणेश जी रखने से मानसिक स्पष्टता बढ़ती है, आपकी स्‍मरण शक्‍ति अच्‍छी होती है. इससे हमारे व्यापार में और हमारी सेहत में दोनों में ही लाभ होता है. यानी गणेश जी को घर की उत्तर पूर्व द‍िशा में घर के भीतर रखना चाहिए. बात अगर घर की मेन एंट्रेंस की करें तो वहां आप नजरबट्टू लगा सकते हैं. अपने मुख्‍य द्वार को थोड़ा भव्‍य रखें और गणेश जी के बड़े-बड़े कान की तरह बड़ी पत्त‍ियों वाला कोई पौधा घर के दरवाजे पर लगा सकते हैं. इससे आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी आएगी. वह वास्तव में शुभ माना जाता है.

Tags: Lifestyle, Lord ganapati, Vastu, Vastu tips

[ad_2]

Source link