Home Life Style क्या आप भी लेते हैं चेहरे पर हर दिन स्टीम? स्किन हो जाएगी खराब, जान लें फेशियल स्टीम लेने के फायदे-नुकसान

क्या आप भी लेते हैं चेहरे पर हर दिन स्टीम? स्किन हो जाएगी खराब, जान लें फेशियल स्टीम लेने के फायदे-नुकसान

0
क्या आप भी लेते हैं चेहरे पर हर दिन स्टीम? स्किन हो जाएगी खराब, जान लें फेशियल स्टीम लेने के फायदे-नुकसान

[ad_1]

हाइलाइट्स

संवेदनशील त्वचा होने पर नियमित रूप से फेशियल स्टीमिंग करने से बचना चाहिए.
ड्राई स्किन वालों को सप्ताह में एक बार ही स्टीमिंग करनी चाहिए.

Facial Steaming: स्किन केयर में आमतौर पर लोग क्लिंजर, मॉइस्चराइजर, सन्सक्रीन लोशन, फेस वॉश, होम रेमेडीज आदि का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन दिनों स्किन को स्वस्थ रखने और प्रॉपर केयर के लिए फेशियल स्टीमिंग का भी इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. फेशियल स्टीमिंग यानी चेहरे पर गर्म पानी से भाप लेने की प्रक्रिया. इससे चेहरे की गंदगी हटती है, त्वचा साफ होती है. कुछ लोगों को लगता है कि स्टीम लेने से चेहरे की चमक बढ़ती है. लेकिन, क्या फेशियल स्टीमिंग त्वचा के लिए हेल्दी है? आइए जानते हैं फेशियल स्टीमिंग क्या है और इसके फायदे-नुकसान के बारे में यहां.

इसे भी पढ़ें: Skin Care Tips: चेहरे पर निखार लाने का बेहतरीन तरीका है स्टीम फेशियल, दूर होंगी कई स्किन प्रॉब्लम्स

क्या है फेशियल स्टीमिंग?

फेशियल स्टीमिंग यानी गर्म पानी से निकलते भाप के ऊपर चेहरे को तौलिये से ढक कर रखना. कुछ लोग फेशियल स्टीमिंग के लिए ब्यूटी पार्लर जाते हैं, लेकिन आजकल घर पर भी लोग स्टीम लेने लगे हैं. घर में इसे 4-5 मिनट तक किया जाता है. गर्म पानी को बाउल में डालकर तौलिये से चेहरे को कवर किया जाता है. बाउल के ऊपर चेहरा झुकाते हुए 5 मिनट तक चेहरे को भाप देना होता है. ध्यान रखें इससे ज्यादा स्टीम करने से चेहरे की त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है. आप फेशियल स्टीमर भी खरीद सकते हैं. इससे गर्म पानी से जलने का खतरा भी कम हो जाता है.

फेशियल स्टीमिंग के फायदे

वेबएमडी डॉट कॉम में छपी एक खबर के अनुसार, फेशियल स्टीमिंग करने से स्किन सॉफ्ट होती है. बंद पोर्स खुलते हैं. त्वचा की अंदरूनी रूप से सफाई होती है. भाप लेने से जब रोमछिद्र खुलते हैं तो अतिरिक्त सीबम जैसे अवांछित पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. सीबम सेबेशियस ग्लैंड द्वारा जारी एक तैलीय पदार्थ है, जो मुंहासे होने का मुख्य कारण है. भाप लेने से एक्ने की समस्या कम हो सकती है. चूंकि, फेशियल स्टीमिंग से त्वचा के पोर्स खुलते हैं, जिससे सीबम मुक्त होते हैं और मुंहासों को बनने से रोकते हैं. फेशियल स्टीमिंग से स्किन हाइड्रेटेड रहती है, जिससे स्ट्रेंथ और लचीलापन बनाए रखने में मदद मिलती है. गर्म पानी का भाप लेने से चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, इससे स्किन को अधिक ऑक्सीजन मिलती है और त्वचा हेल्दी रहती है. बढ़ा हुआ ब्लड सर्कुलेशन कोलेजन को उत्तेजित करता है.

फेशियल स्टीमिंग करने के बाद के टिप्स

सबसे पहले चेहरे को क्लिंज कर लें. आप फेस मास्क, फेशिलय टोनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे पोर्स बंद होते हैं. टोनर नहीं है तो ठंडे पानी का इस्तेमाल करें. अब मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि फेशियल स्टीमिंग के अधिक फायदे आपको मिल सके. स्किन के अनुसार मॉइस्चराइजर का चुनाव करें.

इसे भी पढ़ें: जानिए फेस स्टीमिंग के फायदे, चुटकियों में बढ़ेगी चेहरे की चमक

फेशियल स्टीमिंग के नुकसान

फेशियल स्टीमिंग के फायदे हैं तो कुछ नकुसान भी हैं. फेशियल स्टीमिंग हर किसी के लिए नहीं होता है. हालांकि, फेशियल स्टीमिंग के साइड एफेक्ट्स आमतौर पर हल्के होते हैं, लेकिन कुछ खास तरह की स्किन कंडीशन से ग्रस्त लोगों के लिए यह नुकसानदायक हो सकता हैं. एक्जिमा, डर्मटाइटिस, लाल पस से भरे हुए छोटे दाने आदि हो जाते हैं. यदि आपको ड्राई स्किन की समस्या है तो बहुत अधिक फेशियल स्टीमिंग लेने से समस्या बढ़ सकती है. अधिक गर्म पानी का भाप लेने से स्किन में मौजूद नेचुरल ऑयल कम हो सकता है. इससे ड्राइनेस और इर्रिटेशन हो सकती है. भाप रक्त वाहिकाओं को फैलाता है, जिससे बहुत अधिक रेडनेस की समस्या हो सकती है.

खासकर जिनकी त्वचा संवेदनशील हो, उन्हें नियमित रूप से फेशियल स्टीमिंग करने से बचना चाहिए. आमतौर पर प्रतिदिन फेशियल स्टीमिंग करना किसी के लिए भी अच्छा नहीं होता. स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए ही फेशियल स्टीमिंग करें. ऑयली त्वचा वालों को फेशियल स्टीमिंग का लाभ अधिक मिलता है. आप सप्ताह में दो या तीन से अधिक बार ना करें. ड्राई स्किन वालों को सप्ताह में एक बार ही स्टीमिंग करनी चाहिए, ताकि चेहरा और अधिक ड्राई न हो. सेंसेटिव स्किन वालों को तो फेशियल स्टीमिंग के बारे में भूल ही जाना चाहिए.

Tags: Beauty Tips, Lifestyle, Skin care

[ad_2]

Source link