आकांक्षा दीक्षित/दिल्लीः मोमोज का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. इसका तीखापन और लहसुन वाला स्वाद मुंह में घुलने लगता है. अगर आपको भी मोमोज की याद आती है और आप अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं, तो दिल्ली की एक दुकान आपका ठिकाना हो सकती है. दरअसल इस जगह पर आपको तरह-तरह के टेस्टी मोमोज मिल जाएंगे.
दरअसल यह मोमोज की दुकान दिल्ली के जनपथ मार्केट में चिंकी मोमोज के नाम से काफी मशहूर है. इस दुकान के संचालक दीपक नेपाल के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इनकी यह दुकान 13 साल पुरानी है. हमारी दुकान जैसे बेस्ट मोमोस पूरी दिल्ली में खाने को नहीं मिलेंगे. साथ ही बताया कि हमारी दुकान पर वेज मोमोज, पनीर मोमोज और चिकन मोमोज मिलते हैं. जबकि लोग चिकन मोमोज के खासे दीवाने हैं.
मोमोज की जानें कीमत
मोमोज स्टॉल के मालिक दीपक ने बताया कि वह अपने मोमोज खुद ही बनाते हैं. इनका स्टाइल बिल्कुल नेपाली है. साथ ही बताया कि पनीर और वेज मोमोज की प्लेट 70 रुपये रुपये की मिलती है. जबकि चिकन मोमोज 90 रुपये प्लेट मिलते हैं.
जानें टाइम और लोकेशन
यह चिंकी मोमोज स्टॉल सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुला रहता है. जबकि यह स्टॉल जनपथ मेट्रो स्टेशन के पास लगता है.
.
Tags: Delhi news, Food, Food 18
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 18:06 IST