Home National क्या कांग्रेस ने शशि थरूर का अपमान किया? विदेशी दौरा विवाद पर क्या बोले सांसद

क्या कांग्रेस ने शशि थरूर का अपमान किया? विदेशी दौरा विवाद पर क्या बोले सांसद

0
क्या कांग्रेस ने शशि थरूर का अपमान किया? विदेशी दौरा विवाद पर क्या बोले सांसद

[ad_1]

Last Updated:

Shashi Tharoor News: शशि थरूर ने केंद्र सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने पर राजनीति से इनकार किया. उन्होंने कहा कि देशहित सर्वोपरि है और कांग्रेस को सूचित किया था.

क्या कांग्रेस ने शशि थरूर का अपमान किया? विदेशी दौरा विवाद पर क्या बोले सांसद

शशि थरूर ने कहा है कि पार्टी को उन्होंने मोदी सरकार के प्रस्ताव के बारे में बता दिया था.

हाइलाइट्स

  • शशि थरूर ने बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया.
  • थरूर ने कहा, देशहित सर्वोपरि, राजनीति नहीं.
  • कांग्रेस ने सुझाए चार नाम, थरूर का नाम नहीं.

Shashi Tharoor News: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व करने के लिए खुद के चुने जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. थरूर ने कहा कि उन्हें इस जिम्मेदारी में कोई राजनीति नजर नहीं आती. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने इस प्रस्ताव के बारे में अपनी पार्टी को सूचित किया था.

तिरूवंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने बताया कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें फोन कर इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का प्रस्ताव दिया. विदेशी मामलों में अपने अनुभव को देखते हुए थरूर ने तुरंत हामी भर दी. उन्होंने कहा कि मैं इसमें कोई राजनीति नहीं देखता. मेरे लिए राजनीति तब नहीं मायने रखती है जब देश का सवाल हो. हम सब भारतीय हैं. जब देश संकट में हो और केंद्र सरकार किसी नागरिक से मदद मांगे तो क्या जवाब दे सकते हैं?

थरूर ने कहा कि वह चाहते हैं कि दुनिया भारत के बारे में सही राय बनाए. इसी भावना के साथ उन्होंने यह जिम्मेदारी स्वीकार की. जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस को उनके इस दौरे पर कोई आपत्ति थी तो थरूर ने कहा कि यह सवाल आपको कांग्रेस से पूछना होगा.

कांग्रेस ने सुझाए थे 4 नाम

विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस ने चार नेताओं के नाम सुझाए थे जिनमें आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नसीर हुसैन और अमरिंदर सिंह राजा वॉरिंग शामिल थे. लेकिन इनमें से केवल आनंद शर्मा को ही प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया. कांग्रेस ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि उनके सुझाए गए नामों को नजरअंदाज किया गया. इस सूची में शशि थरूर का नाम शामिल नहीं था.

जब थरूर से पूछा गया कि क्या कांग्रेस ने उनके नाम को छोड़कर उनका अपमान करने की कोशिश की तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं अपनी कीमत जानता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि जब देश पर हमला होता है तो सभी का एक स्वर में बोलना और एकजुट होना देश के लिए अच्छा है.

थरूर के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, पनामा, गुयाना, कोलंबिया और ब्राजील का दौरा करेगा. इस दल में शंभवी (एलजेपी-आरवी), सरफराज अहमद (जेएमएम), जी एम हरीश बालयोगी (टीडीपी), शशांक मणि त्रिपाठी (बीजेपी), भुवनेश्वर कलिता (बीजेपी), मिलिंद देवड़ा (शिवसेना), तेजस्वी सूर्या (बीजेपी) और पूर्व राजनयिक तरनजीत संधू शामिल हैं. यह दल ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष रखेगा.

थरूर ने कहा कि वह नहीं जानते कि कांग्रेस ने किन नामों का सुझाव दिया था. उन्होंने कहा कि यह मामला कांग्रेस और केंद्र सरकार के बीच का है. इस विवाद के बावजूद थरूर ने देशहित को सर्वोपरि बताया और कहा कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे.

authorimg

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स…और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

क्या कांग्रेस ने शशि थरूर का अपमान किया? विदेशी दौरा विवाद पर क्या बोले सांसद

[ad_2]

Source link