Does a Black strap watch brings you bad Luck: काले रंग से कई तरह की बातें जुड़ी हुई हैं. जहां फैशन में इसे ‘एवरग्रीन’ कलर माना जाता है, वहीं जब बात ज्योतिष की आए तो अक्सर कहा जाता है कि ‘शुभ काम में काला रंग नहीं पहनना चाहिए.’ उत्तर भारत में तो कई जगह शादी के बाद महिलाओं को सालभर तक काला रंग पहनने की बिलकुल मनाही ही होती है. लेकिन क्या काले रंग को लेकर जुड़ी सारी बातें सच हैं. क्या आपकी घड़ी का काला पट्टा भी आपके लिए अपशकुन को न्योता दे सकता है? ये सवाल अक्सर पूछा जाता है. दरअसल काला शनिदेव का रंग माना जाता है. ऐसे में अक्सर शुभ कामों में इसे मना किया जाता है. लेकिन घड़ी के काले पट्टे पर ज्योतिष व वास्तु एक्सपर्ट, श्रुति खरबंदा ने कई चीजें साफ की हैं.
क्या काले पट्टे की घड़ी बुरा समय ला सकती है. इस सवाल के जवाब में वह बताती हैं, ‘नहीं, काले पट्टे की घड़ी पहनना अपशकुन नहीं लाता है. काला शनि का रंग है. आप अगर देखेंगे तो मोदी जी या अमित शाह के हाथों में आपको काला रंग का धागा देखने को मिलता है. पॉलीटीशंस के लिए शनि बहुत जरूरी है. अगर शनि अच्छे भाव का है तो हम खुद काले रंग का धागा पहनने के लिए कहते हैं. कई बार तो हम नीलम या कुछ ऐसे रत्न पहनाना जो नजर में आए, उसके बजाए खुद काले पट्टे वाली घड़ी पहनने के लिए कहते हैं. अगर आपका शनि अच्छा है तो वो आपको नाम, प्रसिद्ध, पैसा सब दिलाता है. इसलिए ये अशुभ नहीं होता.’
वह आगे इसके दूसरे पहलू पर बात करते हुए बताती हैं, ‘लेकिन ये भी समझने की जरूरत है कि अगर किसी की साढ़े साती चल रही है, तो हम काले पट्टे वाली घड़ी पहनने से मना भी करते हैं.’
शनि ग्रह दोष दूर करने के अचूक उपाय.
आपको बता दें कि फरवरी कई राशियों के लिए विशेष होने वाली है. खासकर उनके लिए जो वर्तमान में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से प्रभावित हैं. ज्योतिषाचार्य अर्थ मिश्रा के मुताबिक, करीब 36 दिन ऐसे आने वाले हैं, जब साढ़ेसाती और ढैय्या से प्रभावित लोगों के रुके कार्य पूर्ण होंगे. और इस बीच वे कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, 11 फरवरी से शनि अस्त होंगे. इस तिथि से अगले 36 दिनों तक शनि मंथर गति से चलेंगे. इस कारण कारण उनके प्रभाव में कमी आ जाएगी. वर्तमान में मकर, कुंभ एवं मीन राशि के जातकों पर साढ़ेसाती चल रही है और कर्क एवं वृश्चिक वालों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव है.
.
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 20:09 IST