Last Updated:
Why Women Cannot Be Pope : महिलाओं को पोप न बनाए जाने के पीछे धार्मिक नियम और सदियों पुरानी परंपराएं हैं. समय चाहे जितना भी बदल जाए, लेकिन चर्च अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहता है. इसी सोच के चलते आज भी पोप बनने …और पढ़ें
महिलाओं को क्यों नहीं बनाते पोप?
हाइलाइट्स
- महिलाएं पोप नहीं बन सकतीं, चर्च के नियम और परंपराएं हैं कारण.
- चर्च में पादरी और कार्डिनल पद पर केवल पुरुष होते हैं.
- पोप फ्रांसिस ने महिलाओं को कुछ भूमिकाएं निभाने की अनुमति दी है.
Why Women Cannot Be Pope : दुनिया में करोड़ों लोग ईसाई धर्म को मानते हैं और उनके लिए पोप सबसे बड़े धार्मिक नेता होते हैं. जब भी नए पोप के चयन की चर्चा होती है, एक सवाल अक्सर उठता है क्या कोई महिला पोप बन सकती है? अगर नहीं, तो इसके पीछे क्या वजह है? आज हम इस सवाल का जवाब आसान भाषा में समझेंगे.
कैथोलिक चर्च के नियमों के अनुसार, पोप वह व्यक्ति बन सकता है जो पुरुष हो, बपतिस्मा ले चुका हो और अविवाहित हो. इसके अलावा, उसे चर्च में एक पादरी या फिर कार्डिनल जैसे बड़े पद पर होना जरूरी है. अब तक की परंपरा में महिलाओं को पादरी बनने की इजाजत नहीं दी गई है. यही मुख्य कारण है कि महिलाएं पोप नहीं बन सकतीं.
यह भी पढ़ें – बदलना है फूटी किस्मत? पाना है मां लक्ष्मी का आशीर्वाद और होना है मालामाल? शुक्रवार की रात करें 3 चमत्कारी उपाय
चर्च की मान्यताओं के अनुसार, जब यीशु मसीह ने अपने शिष्यों का चुनाव किया था, तो उन्होंने केवल पुरुषों को चुना था. माना जाता है कि उसी समय से यह नियम बन गया कि पादरी और फिर पोप भी केवल पुरुष ही हो सकते हैं. चर्च इस परंपरा को पवित्र मानता है और आज भी इसी राह पर चलता है.
हालांकि समय के साथ चर्च में कुछ बदलाव जरूर आए हैं. हाल ही में पोप फ्रांसिस ने महिलाओं को चर्च के अंदर कुछ भूमिकाएं निभाने की अनुमति दी है, जैसे वे धार्मिक सभाओं में वाचक के रूप में काम कर सकती हैं. फिर भी, चर्च के सबसे ऊंचे पद यानी पोप बनने का रास्ता महिलाओं के लिए अब भी बंद है.
जब पोप का चुनाव होता है, तो वेटिकन सिटी के सिस्टीन चैपल में दुनिया भर के कार्डिनल एकत्र होते हैं. वे गुप्त मतदान के जरिये नए पोप का चुनाव करते हैं. इस प्रक्रिया को ‘कॉन्क्लेव’ कहा जाता है. कार्डिनल के पद पर भी केवल पुरुष होते हैं, इसलिए मतदान में भी सिर्फ पुरुष ही भाग लेते हैं. नए पोप का चुनाव पूरी तरह से गुप्त और परंपरा के मुताबिक होता है.
यह भी पढ़ें – अक्सर सपने में दिखाई देती है कुल देवी? किसी बड़ी घटना का संकेत! ऐसा सपना दिखे तो क्या करें आप?
कई लोग सवाल उठाते हैं कि क्या भविष्य में महिलाओं को भी पोप बनने का मौका मिलेगा. फिलहाल, चर्च के नियमों में ऐसा कोई संकेत नहीं दिखाई देता. चर्च का मानना है कि उसकी परंपराएं धर्म के मूल सिद्धांतों से जुड़ी हैं, जिन्हें बदला नहीं जा सकता.