Home Health क्या कोरोना वैक्सीन से सडेन कार्डिएक डेथ हो जाता है! एक्सपर्ट की हैरतअंगेज चेतावनी से सनसनी

क्या कोरोना वैक्सीन से सडेन कार्डिएक डेथ हो जाता है! एक्सपर्ट की हैरतअंगेज चेतावनी से सनसनी

0
क्या कोरोना वैक्सीन से सडेन कार्डिएक डेथ हो जाता है! एक्सपर्ट की हैरतअंगेज चेतावनी से सनसनी

[ad_1]

हाइलाइट्स

मोडर्ना और फाइजर ने मैसेंजर आरएनए तकनीक पर वैक्सीन बनाई है
विश्व की करीब 71 प्रतिशत आबादी वैक्सीन लगा चुकी है

Covid-19 vaccine cause of sudden cardiac death! पिछले तीन साल से कोरोना ने पूरी दुनिया की दिशा और दशा बदल दी है. इसके बावजूद आज भी कोरोना हमारे पास से गया नहीं है और समय-समय पर दुनिया के किसी न किसी हिस्से में अपना कहर मचाता रहता है. कोरोना पर काबू पाने के लिए दुनिया भर में कई तरह की वैक्सीन बनाई गई हैं लेकिन मैसेंजर आरएनए तकनीकी पर आधारित वैक्सीन सबसे ज्यादा लोगों को लगाई गई. विश्व की दो प्रसिद्ध दवा निर्माता कंपनियां मोडर्ना और फाइजर ने मैसेंजर आरएनए तकनीक पर आधारित वैक्सीन ही बनाई है. इस बीच अमेरिका के एक फिजिशियन और क्लिनिकल साइंसटिस्ट जोसेफ फ्रेमैन (Joseph Fraiman) ने एक हैरतअंगेज दावा कर पूरी दुनिया में सनसनी फैला दी है. उनके दावे में कितनी सच्चाई है, इसकी पड़ताल हो रही है लेकिन जोसेफ ने दावा किया है कि दुनिया में मैसेंजर आरएनए तकनीकी पर आधारित जितनी भी वैक्सीन है उससे लोगों पर गंभीर रूप से विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका बढ़ सकती है. इनमें सडेन कार्डिएक डेथ भी शामिल है. सडेन कार्डिएक डेथ में दिल पूरी तरह से काम करना बंद कर देता है जिससे मरीज की तत्काल मौत हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- इस तरह के संकेत आपको देते हैं कार्डियक अरेस्ट की वार्निंग, इग्नोर करने पर बढ़ सकती है परेशानी

साइंसटिस्ट वैक्सीन के आकलन संबंधी रिसर्च के प्रमुख
द हेल्थसाइट की खबर के मुताबिक जोसेफ फ्रेमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश के जरिए जैसे ही यह दावा किया, वैसे ही यह खबर आग की तरह फैल गई है. जोसेफ फ्रेमैन मैसेंजर आरएनए कोविड-19 वैक्सीन के लोगों पर प्रभाव के दोबारा आकलन संबंधी रिसर्च पेपर के प्रमुख लेखक हैं. उन्होंने वीडियो में दावा किया है कि एमआरएनए वैक्सीन 800 में एक लोगों पर गंभीर रूप से विपरीत प्रभाव डाल सकता है. जोसेफ के वीडियो मैसेज को एक भारतीय डॉक्टर असीम मल्होत्रा ने भी ट्वीट किया है और लिखा है कि फाइजर और मोडर्ना ट्रायल के दोबारा आकलन संबंधी रिसर्च पेपर के प्रमुख लेखक जोसेफ फ्रेमैन ने मैसेंजर आरएनए तकनीक पर आधारित वैक्सीन को स्थगित करने का अनुरोध किया है.

Tags: Corona, COVID 19, Health, Health tips, Lifestyle



[ad_2]

Source link