Home Life Style क्या डिवोर्स के बढ़ते केस के पीछे है शारीरिक संबंध या कुछ और वजह, जानिए Dr. Cuterus से

क्या डिवोर्स के बढ़ते केस के पीछे है शारीरिक संबंध या कुछ और वजह, जानिए Dr. Cuterus से

0
क्या डिवोर्स के बढ़ते केस के पीछे है शारीरिक संबंध या कुछ और वजह, जानिए Dr. Cuterus से

[ad_1]

दुनियाभर में तलाक के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई है. आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक कई लोग तलाक का ऐलान कर रहे है. इसके पीछे सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यक्तिगत कारण हो सकते हैं. डिवोर्स के मामले पारंपरिक सोच और आधुनिक जीवनशैली के बीच तेजी से बढ़े अंतर के कारण है. हालांकि कुछ लोगों का ऐसा मानना होता है कि लोगों में तलाक के मामले सेक्स की वजह से ज्यादा बढ़ रहे है. जिसको लेकर हाल ही में Dr. Cuterus ने बात की है. 

भागदौड़ भरी जिंदगी 

भागदौड़ भरी जिंदगी और करियर पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के कारण पुरुष और महिलाएं दोनों एक दूसरे को अधिक समय नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में रिश्तों में संवाद की कमी हो जा रही है। कई बार लोग एक दूसरे की भावनाओं का कद्र नहीं करते है, जिसके कारण रिश्तों में दरार आने लगती है और रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच जाता है।

मजा नहीं आ रहा है 

काफी लोगों को लगता है कि इन दिनों लोगों को उनके रिलेशनशिप में या फिर उनकी शादी में वो पहले वाली फेंटेसी नजर नहीं आ रही है या फिर आसान भाषा में बात करें तो लोगों को वो मजा नहीं आ रहा है. जिससे की डिवोर्स के केस ज्यादा बढ़ रहे है. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं उसके बारे में डॉक्टर ने बात करते हुए बताया कि अब औरतों के पास एक ऑप्शन आ गया है शादी को छोड़ने का जो कि उनके पास पहले नहीं था. जिसकी वजह से केस ज्यादा बढ़ रहे है. 

सेक्स मेन रीजन है या नहीं 

वहीं डिवोर्स एक आसान प्रोसेस हो गया है. जिसके कारण लोग एक-दूसरे से दूर जा रहे है. इसके बाद उन्होंने सेक्स पर बात करते हुए कहा कि सेक्स का इसमें को रोल नहीं है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि शायद वह गलत भी हो सकती हैं. हालांकि इसके बाद उन्होंने बताया कि हर रिलेशन में सेक्स का डिजायर अलग-अलग होता है. यह इंसान पर डिपेंड करता है. लेकिन डिवोर्स के पीछे सेक्स कोई मेन रीजन नहीं है. 

ये भी पढ़ें- फिमेल पार्टनर को इन तरीकों से करें Satisfy, लाइफ हो जाएगी खुशहाल

ये भी पढ़ें- Periods में नहीं बल्कि इन दिनों में शारीरिक संबंध बनाने से होते हैं प्रेग्नेंट, ऐसे करें पहचान

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 



[ad_2]

Source link