Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeLife Styleक्या सच में उल्लू का दिखना होता है अपशकुन? रात में दिखाई...

क्या सच में उल्लू का दिखना होता है अपशकुन? रात में दिखाई देने के क्या हैं मतलब, जानें शुभ-अशुभ संकेत


हाइलाइट्स

आमतौर पर उल्लू शर्मीले होते हैं. ये बहुत कम लोगों को ही नजर आते हैं.
रात के समय उल्लू के दिखने से समस्याओं से मुक्ति मिलने की ओर संकेत मिलता है.

Ullu Ka Dikhna Shubh Ashubh : हिंदू धर्म में बहुत से पक्षी और जानवर ऐसे हैं, जिनकी पूजा की जाती है, लेकिन कुछ जानवर ऐसे भी हैं, जिनका दिखना अपशकुन माना जाता है. उल्लू इन्हीं पशु, पक्षियों में से एक है. हिंदू धर्म में उल्लू से जुड़ी कई सारी मान्यताएं हैं. उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन माना गया है. हमारे यहां उल्लू को रातों का राजा कहा जाता है, क्योंकि उल्लू अक्सर रात में ही नजर आता है. मान्यता है कि उल्लू का दिखना शुभ-अशुभ दोनों प्रकार की चीजों का संकेत करता है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं उल्लू से जुड़ी कुछ मान्यताओं के बारे में.

सफेद रंग का उल्लू दिखना

हम सभी ने काले या भूरे रंग का उल्लू तो देखा होगा, लेकिन हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक, सफेद रंग का उल्लू देखना बहुत ही शुभ होता है. हालांकि, सफेद रंग के उल्लू कम ही देखने को मिलते हैं, लेकिन यदि किसी व्यक्ति को सफेद उल्लू दिख जाए तो माना जाता है कि उसके जीवन की सभी समस्याएं खत्म होने वाली हैं. सफेद उल्लू को देखना सकारात्मक समाचारों की ओर इशारा करता है. हिंदू धर्म में सफेद उल्लू को दिवंगत लोगों की आत्माओं से जोड़कर भी देखा जाता है. माना जाता है कि यदि किसी व्यक्ति को सफेद उल्लू दिखता है तो इसका मतलब उसके पितर उसके साथ हैं.

यह भी पढ़ें – 16 साल चलती है देव गुरु बृहस्पति की महादशा, बना देती है रंक से राजा, ग्रह दोष के लिए करें 4 उपाय

उल्लू का लगातार देखना

कई बार हमें रात के समय अचानक उल्लू देखने को मिल जाता है. यदि उल्लू आपको लगातार एकटक देख रहा है या आपकी नजर उल्लू से मिल जाती है. यह संकेत करता है कि आपके जीवन में खुशियां आने वाली हैं. इसके अलावा, ये संकेत हैं कि आपके जीवन से आर्थिक समस्याएं जल्द खत्म हो जाएंगी. यदि आप किसी काम के लिए बाहर जा रहे हैं और आपको अपने बाएं तरफ उल्लू दिखाई दे जाए, तो यह शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि आप जिस काम के लिए जा रहे हैं, वह सफलतापूर्वक अवश्य पूरा होगा.

दिन में उल्लू का दिखना

उल्लू अक्सर रात के समय दिखाई देते हैं, लेकिन यदि रात में दिखाई देने वाला ये उल्लू किसी व्यक्ति को दिन में दिख जाए, तो यह उसके लिए शुभ माना जाता है. यह संकेत होता है कि आपका भाग्य आपका साथ देगा. साथ ही आपके जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव जल्द ही होने वाले हैं. आपको कोई सुख समाचार भी मिल सकता है. उल्लू का दिन में दिखाई देना आपके दृष्टिकोण में बदलाव को भी दर्शाता है.

यह भी पढ़ें – पूजा-पाठ में क्यों जलाया जाता है घी का दीपक? शास्त्रों में बताई गई है वजह, दिशा का भी रखें ध्यान

रात में उल्लू का दिखना

आमतौर पर उल्लू शर्मीले होते हैं. ये बहुत कम लोगों को ही नजर आते हैं, लेकिन यदि कभी रात के समय आपको उल्लू दिख जाए, तो यह आपके लिए शुभ माना जाता है. रात के समय उल्लू के दिखने से समस्याओं से मुक्ति मिलने की ओर संकेत मिलता है. साथ ही ये करियर में प्रगति को भी दर्शाता है. रात के समय उल्लू की आवाज सुनाई देना शुभ समाचार मिलने की तरफ इशारा है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments